17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, जेल गये

गिरिडीह : नगर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा है. आरोपियों में मंगरोडीह निवासी धर्मेंद्र कुमार (पिता सुधीर सिंह) व चंदन नगर के राजेश कुमार पासवान शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है. शहरी इलाके में हो रही […]

गिरिडीह : नगर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा है. आरोपियों में मंगरोडीह निवासी धर्मेंद्र कुमार (पिता सुधीर सिंह) व चंदन नगर के राजेश कुमार पासवान शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है. शहरी इलाके में हो रही बाइक चोरी पर रोकथाम के लिए पुलिस इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही थी.
इस इसी दौरान श्री चौधरी व पुअनि मो फैज रब्बानी को सूचना मिली कि मंगरोडीह का एक युवक बाइक चोरी में शामिल है.उसके पास चोरी की भी बाइक है. इस जानकारी के बाद गुरुवार की रात को मंगरोडीह में छापामारी मर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर उसी के घर से चोरी की अपाची बाइक बरामद की गयी. वहीं पूछताछ के बाद चंदन नगर के राजेश पासवान के घर से हीरो की बाइक बरामद की गयी. राजेश चोरी की इस बाइक से कोयला बेचता था. राजेश ने धर्मेंद्र से ही बाइक खरीदी थी. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
गिरोह का प्रमुख सदस्य है धर्मेंद्र: पुलिस इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि धर्मेंद्र शातिर है. धर्मेंद्र के गिरोह में चार और अपराधी हैं. ये सभी गिरिडीह के विभिन्न इलाके में बाइक की चोरी करते हैं. चोरी की बाइक खपाने का काम ज्यादातर देवघर के मधुपुर से किया जाता है. मधुपुर में गिरोह के अपराधी मिलते हैं और प्लानिंग करते हैं.
अन्य की तलाश : श्री चौधरी ने बताया कि धर्मेंद्र ने जिन साथियों का नाम लिया है, उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है. गुरुवार की रात कई जगह छापेमारी की गयी. इस गिरोह के अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए मधुपुर पुलिस से संपर्क किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें