Advertisement
हादसे में भतीजे की मौत, चाचा जख्मी
जमुआ कोडरमा सड़क पर सड़क हादसे में चाचा के साथ बाइक पर सवार सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम रखी, बाद में मुआवजा और कार्रवाई के आश्वासन पर पर लोग शांत हुए. जमुआ : जमुआ-कोडरमा पथ पर तेतरिआमो के पास शुक्रवार शाम करीब 4 […]
जमुआ कोडरमा सड़क पर सड़क हादसे में चाचा के साथ बाइक पर सवार सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम रखी, बाद में मुआवजा और कार्रवाई के आश्वासन पर पर लोग शांत हुए.
जमुआ : जमुआ-कोडरमा पथ पर तेतरिआमो के पास शुक्रवार शाम करीब 4 बजे बस की चपेट में आने से बाइक सवार बच्चे की मौत हो गयी, वहीं उसका चाचा घायल हो गया. देवरी थाना अंतर्गत मणिकबाद गांव निवासी दिगंबर कुमार राजन अपने सात वर्षीय भतीजा प्रतीत कुमार (पिता सरयू दास) के साथ बाइक पर घर जा रहा था. तेतरिआमो के पास गिरिडीह से राजधनवार जा रही बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. प्रतीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दिगंबर गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका पैर टूट गया है.
10 फीट दूर सड़क पर जा गिरा बालक : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का चालक नशे में था. बस का धक्का लगते ही बाइक सवार चाचा सड़क किनारे गिर गया, वहीं बच्चा 10 फीट दूर जा गिरा चाचा सड़क के किनारे गिर गया, जबकि भतीजा दस फीट दूर बीच सड़क पर जा गिरा और बस बच्चे को कुचलते हुए फरार हो गया. घटना के बाद बस पर सवार यात्री चालक को बस रोकने को कहते रहे, लेकिन वह खोरीमहुआ की ओर भागने लगा. बस को रोकने के लिए कुछ लोगों बाइक से पीछा भी किया. बाद में बस को खोरी महुआ चौक के पास खड़ा कर बस का चालक फरार हो गया.
कक्षा चार का छात्र था प्रतीत
चाचा दिगंबर कुमार राजन ने बताया कि वह पचंबा में संचालित गुरुकुल आवासीय विद्यालय का शिक्षक है. प्रतीत भी उसी विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था. दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच पीछे से बस ने धक्का मार दिया.
दो घंटे के बाद हटा जाम
इधर घटना के बाद लोग सड़क पर उतर गये. सूचना पर बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार, सीओ आलोक वरन केशरी व थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद पहुंचे और लोगों को जाम हटाने के लिए समझाने लगे. इस बीच झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय सचिव, मो मुस्लिम अंसारी, सुरेंद्र प्रताप, आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव, हरला मुखिया महेंद्र कुमार भी पहुंचे. काफी देर तक वार्ता हुई. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार करने व कानूनी कार्रवाई तथा बस मालिक से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद लोग माने और शाम 6.30 बजे जाम हटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement