Advertisement
छात्राओं की शिक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं
कार्यक्रम. विभावि के कुलपति ने किया ई लाइब्रेरी व तीन पार्कों का किया उद्घाटन, कहा विभावि के कुलपति ने बुधवार को आरके महिला कॉलेज में ई लाइब्रेरी व गिरिडीह कॉलेज में बने तीन पार्क का उद्घाटन किया. लाइब्रेरी खुलने व पार्क के बनने से छात्र-छात्राओं में हर्ष है. गिरिडीह : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति […]
कार्यक्रम. विभावि के कुलपति ने किया ई लाइब्रेरी व तीन पार्कों का किया उद्घाटन, कहा
विभावि के कुलपति ने बुधवार को आरके महिला कॉलेज में ई लाइब्रेरी व गिरिडीह कॉलेज में बने तीन पार्क का उद्घाटन किया. लाइब्रेरी खुलने व पार्क के बनने से छात्र-छात्राओं में हर्ष है.
गिरिडीह : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डाॅ. रमेश शरण बुधवार को गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम आरके महिला कॉलेज में बनी ई लाईब्रेरी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ई लाइब्रेरी के खुलने से छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी सहूलियत मिलेगी. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कॉलेज की मूलभुत समस्याओं को दूर कराने की भी मांग कुलपति से की. इस संबंध में कुलपति ने प्राचार्य समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को आश्वासत किया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द कराने का प्रयास किया जायेगा.
इस दौरान आरके महिला कॉलेज छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने कुलपति को ज्ञापन सौंप कर कॉलेज की समस्याओं को दूर कराने की मांग की. छात्रसंघ की अध्यक्ष अंकिता कुमारी ने कहा कि इस कॉलेज में शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों की कमी होने के कारण कॉलेज में नियमित रूप से पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेज की जरूरी काम-काज पूरा नहीं हो पाता है. इस संबंध में कुलपति ने छात्राओं को यह आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर कॉलेज की समस्याओं को दूर कराने का प्रयास शुरू कर दिया जायेगा.
मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि यहां की छात्राओं को प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के लिए गिरिडीह कॉलेज जाना पड़ता है. इससे छात्राओं को काफी परेशानी होती है. इस संबंध में कुलपति ने कहा कि प्रैक्टिकल की परीक्षा इसी कॉलेज में कराने के लिए एक पत्र प्रेषित किया जायेगा और अगले सत्र से इसी कॉलेज में प्रैक्टिकल की परीक्षा ली जायेगी. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अशोक, पूर्व प्राचार्या गीता डे, डाॅ. रतना सामंता, सरिता, रेखा सिन्हा, प्रो. सुनील, प्रो. महेंद्र, गीता कुमार समेत कॉलेज के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
कई संगठनों ने सौंपा ज्ञापन : इधर कुलपति के गिरिडीह आगमन के बाद कई छात्र संगठनों ने कुलपति को आवेदन सौंपा है. आजसू छात्रसंघ के अध्यक्ष अमित कुमार यादव ने कुलपति को ज्ञापन सौंप कर गिरिडीह कॉलेज में सारे विषयों पर पीजी की पढ़ाई शुरू कराने, कॉलेज में नियमित रूप से पढ़ाई की व्यवस्था करने, गिरिडीह कॉलेज में चल रहे एनसीसी को पुन: चालू कराने के अलावे कई मांगों को लेकर आदेवन सौंपा है. इधर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने भी कुलपति को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराने की मांग की है. साथ ही कॉलेज में बीएड के लिए नये भवन का निर्माण, सीबीसीएस के प्रथम सत्र के रिजल्ट को पुन: प्रकाशित करने, सरिया महाविद्यालय सरिया में विज्ञान की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा.
बेहतर शिक्षा देने में प्रोफेसर कोताही नहीं बरतें : डॉ. शरण
गिरिडीह. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डाॅ. रमेश शरण ने बुधवार को गिरिडीह कॉलेज में बने तीन नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. अशोक, डाॅ. बालेंदु शेखर त्रिपाठी, प्रो. मृगेंद्र कुमार, लियाकत अली.
डाॅ. आरके सिन्हा समेत कॉलेज के कई प्रोफेसर मौजूद थे. इस दौरान कुलपति ने गिरिडीह कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को दूर कराने के लिए प्राचार्य से हस्तक्षेप करने को कहा. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से कई छात्र-छात्राओं की उम्मीदें टिकी हुई है. कहा कि कॉलेज में बेहतर शिक्षा देने में कॉलेज के कोई भी प्रोफेसर कोताही नहीं बरते. कॉलेज की टूटी चहारदिवारी का निर्माण कार्य जल्द पूरा करा लिया जायेगा.
बीएड के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ शिकायत
इधर गिरिडीह कॉलेज में बीएड की छात्राओं ने बीएड विभाग के व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ कुलपति से शिकायत की. इसको लेकर छात्राओं ने कुलपति को एक आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. छात्राओं ने कहा कि हम सभी बीएड सेमेस्टर तीन की छात्राएं हैं. वर्तमान में हम सभी शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा में शिक्षण अभ्यास कर रहे हैं.
शिक्षण अभ्यास के क्रम में हमारी पर्यवेक्षिका शोभा कुजुर थी. लेकिन वर्तमान में इनके स्थान पर धर्मेंद्र कुमार वर्मा को नया पर्यवेक्षक बनाया गया है. नये पर्यवेक्षक हमलोगों के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे हैं. इस संबंध में कुलपति ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. जीएसटी पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी हमारे देश के विकास में काफी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement