गिरिडीह : पति द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने से एक महिला का गर्भपात हो गया है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामला तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी गांव का है. पीड़ित महिला ममता देवी ने बताया कि पांच माह पूर्व उसकी शादी खिजुरी के रहने वाले राजेंद्र गुप्ता के साथ हुई थी.
राजेंद्र की पहले भी एक शादी हो चुकी थी और उसकी पहली पत्नी का देहांत हो चुका है. पहली पत्नी से राजेंद्र को तीन बच्च भी है. महिला बताती है कि शादी के बाद गर्भ ठहर गया और उसका पति गर्भ गिराने की बात कह रहा था. जब वह अपने पति की बात मानने को तैयार नहीं हुई तो 14 मार्च 2004 को उसके पति राजेंद्र ने उसकी जम कर पिटाई की. पिटाई करने के बाद उसे एक कमरे में 8 दिनों तक बंद रखा गया. इसकी जानकारी जब गावां थाना क्षेत्र के बिरने गांव स्थित उसके मायके वालों को लगी तो पांच लोगों को उसके ससुराल भेजा गया.
इसके बावजूद उसका पति उसे घर से बाहर जाने नहीं दे रहा था. महिला ने बताया कि बाद में उसका भाई राजेश साव आया और किसी तरह उसे वहां से लेकर निकला. महिला ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद वह इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती हुई है. इधर, पुलिस का कहना है कि महिला से फर्द बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.