दो घंटे तक की फाइलों की जांच
वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश
निमियाघाट : हजारीबाग जोन के डीआइजी भीम सिंह टूटी ने गुरुवार को निमियाघाट थाना का औचक निरीक्षण किया. थाना में लगभग दो घंटे तक सभी फाइलों की जांच की. इसके बाद निमियाघाट थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर निमियाघाट थाना का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों को वारंटियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने को कहा गया है. उग्रवादी घटना के मद्देनजर थाना की सुरक्षा व्यवस्था पर भी जोर दिया गया.
उन्होंने तमाम मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस दौरान अपराध, नक्सल समेत अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही साथ विभिन्न मामलों की जानकारी हासिल की. मौके पर एसपी अखिलेश बी वारियर, डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार विन्हा, सरिया अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दीपक शर्मा, डुमरी सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र राम, डुमरी थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह, निमियाघाट थाना प्रभारी विनोद उरांव, एसआई मो शमशद, एएसआई गंदुर उरांव आदि मौजूद थे.