डुमरी : प्रखंड स्तरीय सरहुल पूजा समिति की ओर से शनिवार को डुमरी में आदिवासियों का पर्व सरहुल पारंपरिक तरीके से मनाया गया. प्रखंड के विभिन्न गांवों से आदिवासी समुदाय के लोग भारी संख्या में डुमरी पहुंचे थे. डुमरी-बेरमो पथ पर स्थित करिहारी पहाड़ के समीप मांझी हड़ाम द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा की गयी. इसके बाद युवक व युवतियों ने मांदर की थाप पर नृत्य किया.
यहां से सरहुल जुलूस बेरमो मोड़ व वनांचल चौक होते हुए केबी हाई स्कूल मैदान पहुंचा. देर शाम तक गीत व नृत्य का दौर चलता रहा. सरहुल के मौके पर इस मैदान में संथाली ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष मोहन सोरेन, सचिव चरकू मांझी, कोषाध्यक्ष बजल हेम्ब्रम, ईश्वर हेम्ब्रम, पुरन हांसदा, चरकू टुडू आदि उपस्थित थे.