Advertisement
छोटी को बचाने कूदी बड़ी बहन, दोनों डूबी
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र की बरहमसिया पंचायत के जटाडीह गांव स्थित बुढ़वा आहर में बुधवार सुबह लगभग नौ बजे डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. मृत बच्चियां जटाडीह निवासी लक्ष्मण राम की बेटी रेशमी कुमारी (सात) व रिंकी कुमारी (पांच) है. कैसे घटी घटना: मृत बच्चियों के दादा बलदेव राम ने […]
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र की बरहमसिया पंचायत के जटाडीह गांव स्थित बुढ़वा आहर में बुधवार सुबह लगभग नौ बजे डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. मृत बच्चियां जटाडीह निवासी लक्ष्मण राम की बेटी रेशमी कुमारी (सात) व रिंकी कुमारी (पांच) है.
कैसे घटी घटना: मृत बच्चियों के दादा बलदेव राम ने बताया कि उसकी दोनों पोती रेशमी व रिंकी के साथ उसका नाती अंकित कुमार (चार) शौच के लिए बुढ़वा आहर गया था. इसी क्रम में रिंकी का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गयी. अपनी छोटी बहन को तालाब में डूबते देख रेशमी ने भी तालाब में छलांग लगा दी. अधिक पानी होने के कारण दोनों बहनें डूब गयी. तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गयी.
बेटियों को बचाने मां भी कूदी तालाब में : दोनों बहनों के साथ गया अंकित ने तालाब से कुछ दूरी पर मवेशियों को चरा रही दोनों बच्चियों की मां ममता देवी को घटना की जानकारी दी. अपनी बेटियों के तालाब में डूबने की खबर मिलते ही मां ममता देवी पहुंची और उसने भी तालाब में छलांग लगा दी. बच्चियों को निकालने तालाब में कूदी ममता भी डूबने लगी. इसी बीच ममता की ननद पूनम कुमारी (15) ने उसे डूबने से बचाया और तालाब से निकाला. बाद में मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण पहुंचे और डूब चुकी दोनों बहनों के शव को तालाब से निकाला. दोनों बहनों को बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी: घटना की जानकारी मिलने के बाद बिरनी थाना के प्रभारी नवलकिशोर प्रसाद भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इधर, सूचना पर जिप प्रतिनिधि संतोष कुमार के अलावा बासुदेव यादव, रामू बैठा, बिशुनदेव वर्मा, वार्ड सदस्य अजीत मोदी, प्रेमचंद वर्मा समेत कई लोग पहुंचे और मृतकों के परिजनों का ढांढ़स बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement