Advertisement
1300 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में
गिरिडीह कॉलेज में वर्तमान सत्र से इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. इससे यहां के छात्र-छात्राओं में रोष है. वहीं अभाविप नेताओं ने इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि यहां इंटर की पढ़ाई बंद हो जाने से उन्हें काफी परेशानी होगी. गिरिडीह : यूजीसी की गाइड लाइन […]
गिरिडीह कॉलेज में वर्तमान सत्र से इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. इससे यहां के छात्र-छात्राओं में रोष है. वहीं अभाविप नेताओं ने इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि यहां इंटर की पढ़ाई बंद हो जाने से उन्हें काफी परेशानी होगी.
गिरिडीह : यूजीसी की गाइड लाइन के बाद गिरिडीह कॉलेज में इस सत्र से इंटर की पढ़ाई बंद करा दी गयी है. इस कॉलेज से हर वर्षलगभग 1300 छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा देते हैं. यहां इंटर की पढ़ाई बंद होने से अब छात्र-छात्राओं बाहर जाकर पढ़ाई करनी होगी. कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो बाहर जाकर पढ़ने में असमर्थ हैं.
दूसरे कॉलेजों में सीटें सीमित: वर्तमान में गिरिडीह के प्लस टू उच्च विद्यालय, वनांचल कॉलेज, सरिया कॉलेज सरिया, पारसनाथ कॉलेज इसरी बाजार, झारखंड कॉमर्स कॉलेज डुमरी, लंगटाबाबा कॉलेज मिर्जागंज, आर्दश कॉलेज राजधनवार आदि कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी है. इन कॉलेजों में सीमित सीटें ही होती हैं. इसलिए गिरिडीह के छात्र-छात्राएं इन कॉलेजों में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करने में सक्षम नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement