10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब हरियाली छाती है जीवन में खुशियां आती हैं

गिरिडीह : सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को कोयलांचल क्षेत्र में रैली निकाल कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. रैली में शामिल बच्चे कई इलाकों का भ्रमण करते हुए पुन: स्कूल पहुंचे. इस दौरान बच्चे ‘जब हरियाली छाती है जीवन में खुशियां आती […]

गिरिडीह : सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को कोयलांचल क्षेत्र में रैली निकाल कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. रैली में शामिल बच्चे कई इलाकों का भ्रमण करते हुए पुन: स्कूल पहुंचे. इस दौरान बच्चे ‘जब हरियाली छाती है जीवन में खुशियां आती है, वृक्ष लगाओ हरियाली लाओ समेत पर्यावरण से संबंधित कई नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे. रैली में सीसीएल डीएवी के कर्मी बद्री प्रसाद, चांद सिंह के अलावा यश प्रसाद, संजना, राकेश, साहिल, सागर, अभिषेक, विवेक, कुमार गौरव, मौसम, दरक्षा, रौनक, मोहित, श्रेयांश आनंद, शिवानी, सुनीता, सूरज, माहिन, अन्नू, सागर, सुष्मिता, अंजनी समेत कई छात्र-छात्राएं शामिल थे.
पारसनाथ कॉलेज व जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज में पौधरोपण : डुमरी़. पारसनाथ महाविद्यालय इसरी बाजार व जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज मंझलाडीह में पौधरोपण किया गया.
इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया. जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज के प्राचार्य व सचिव ताराचंद मिश्रा ने कहा कि प्रकृति से जुड़ने के बाद ही हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं. पेड़ लगाने से तापमान में कमी आती है. साथ ही वातावरण भी शुद्ध रहता है. मौके पर व्याख्याता मनोज कुमार मिश्रा, यशवंत सिन्हा, शशि भूषण, बिटू कुमार पांडेय, महेंद्र प्रसाद, जिप सदस्य भोला सिंह, क्यूम अंसारी सुबोध यादव आदि मौजूद थे.
प्रदूषण से होनेवाले नुकसान की दी जानकारी : जमुआ. पोबी प्रज्ञा केंद्र में आयोजित गोष्ठी में लोगों को भूमंडलीकरण, प्रदूषण के विभिन्न कारक, इससे होने वाले नुकसान व बचाव की जानकारी दी गयी. संचालक योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि वन है तो जीवन है. मौके पर पंसस सितिया देवी, सेविका पुष्पा देवी, सरिता देवी, वार्ड सदस्य विजय किशोर पांडेय, प्रेरक राजेन्द्र राम, दिलीप कुमार पासवान आदि ने अपने विचार रखे.
नवडीहा.
ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर नवडीहा में बच्चों व शिक्षकों ने लागों को पर्यावरण को बचाने तथा पर्यावरण में हो रहे बदलाव के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर कोचिंग सेंटर के प्रियांशु, रवीता, अर्चना, प्रीति, सचिन, आरती, मनीषा समेत कई छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मौके पर संस्थापक नरेश वर्मा, सुखो महतो, धनेश्वर वर्मा, प्रवीण वर्मा, सिन्टु वर्मा, राजेंद्र वर्मा, सुनील वर्मा समेत कई मौजूद थे.
बेंगाबाद. पर्यावरण प्रगति केंद्र के सदस्यों ने सोमवार को दामोदरडीह स्थित खुट्टाबांध तालाब के पास बरगद का पौधा लगाया. समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि तालाब का उपयोग दामोदरडीह के अलावा खुट्टाबांध, मंगरोडीह आदि के ग्रामीण करते हैं.
पेड़-पौधा लगाने से स्नान करने वाले लोगों को छाया मिलेगी. तालाब के चारों ओर पौधे लगाये जायेंगे. मौके पर बबलू शर्मा, दिनेश कुमार, रिंकू राणा, अजीत कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार राणा, शिव कुमार, नंदकिशोर शर्मा , आनंद, रविशंकर, अजय समेत कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें