23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण स्थल से गायब हैं कनीय अभियंता, हो रहा घटिया निर्माण, डीइओ ने कहा – ‘जानकारी नहीं’

शिक्षा विभाग की ओर से रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण स्थल से कनीय अभियंता जगमोहन ठाकुर पिछले एक महीने से गायब हैं. इधर इनकी अनुपस्थिति में संवेदक निर्माण कार्य में घटिया ईट, बालू व मिनी प्लांट का (लोकल) सीमेंट लगा रहा है.

रमकंडा, मुकेश तिवारी. शिक्षा विभाग की ओर से रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण स्थल से कनीय अभियंता जगमोहन ठाकुर पिछले एक महीने से गायब हैं. इधर इनकी अनुपस्थिति में संवेदक निर्माण कार्य में घटिया ईट, बालू व मिनी प्लांट का (लोकल) सीमेंट लगा रहा है. निर्माण कार्य में लाल ईट नहीं लगाया जाना है. पर संवेदक ने लाल ईट से चहारदीवारी की नींव (सोलिंग) तैयार की है. जबकि प्राक्कलन में सीमेंट का ईट लगाये जाने का उल्लेख है. आरोप है कि संवेदक के साथ कनीय अभियंता श्री ठाकुर की मिलीभगत है. यही कारण है कि वह गत एक माह में एक दिन भी निर्माण स्थल पर नही पहुंचे.

स्तरोन्नत उच्च विद्यालय की 595 मीटर लंबी चहारदीवारी का निर्माण

उल्लेखनीय है कि करीब एक करोड़ की लागत से स्तरोन्नत उच्च विद्यालय की 595 मीटर लंबी चहारदीवारी का निर्माण होना है. पर कनीय अभियंता की अनुपस्थिति में पिछले दो मार्च से बिना ले आउट कराये ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं घटिया निर्माण का विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित ग्रामीण भी इसका विरोध कर चुके है. उन्होंने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में निर्माण कार्य बंद करा दिया. इसके बाद भी कनीय अभियंता निर्माण स्थल पर नहीं पहुंचे. बाद में काम शुरू होने पर भी संवेदक ने निर्माण की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं किया.

निर्माण कार्य की जानकारी नहीं : डीइओ

इस संबंध में पूछे जाने पर डीइओ अनिता पूर्ति ने विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण कार्य के तरीके पर आश्चर्य व्यक्त किया. कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नही है. वह इस विषय पर जेई से बात कर जानकारी लेंगी.

Also Read: ‘बाल विवाह कानूनन अपराध, रुक जाता है बच्चों का शारीरिक विकास’, गढ़वा में कार्यशाला का आयोजन

अवैध बालू उठाव पर कार्रवाई होगी : सीओ

भंडरिया अंचल पदाधिकारी मदन महली ने कहा कि सपही से अवैध बालू उठाव पर छापेमारी कर ट्रैक्टरों जब्त कर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि इस बारे में थाना व पिकेट प्रभारी से बात होगी.

निर्माण स्थल पर पहुंच रहा अवैध बालू

इधर प्रखंड कार्यालय से महज आधा किमी दूर स्थित इस विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण के लिए भंडरिया के कुरुन गांव के सपही नदी से अवैध बालू का उठाव हो रहा है. निर्माण स्थल पर सड़क किनारे गिरे अवैध बालू पर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की हर दिन नजर पड़ रही है. पर कोई कुछ नहीं बोल रहा.

आरोप गलत, बेहतर निर्माण हो रहा होगा

इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता जगमोहन ठाकुर ने संवेदक के साथ मिलीभगत के आरोप को गलत बताया. पर लंबे समय से निर्माण स्थल से गायब रहने पर उन्होंने चुप्पी साध ली. कहा कि लाल ईंट का प्रयोग नही किया जाना है. बेहतर सामग्रियों से निर्माण कार्य हो रहा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें