चैती छठ महापर्व को लेकर रविवार को शहर के दानरो नदी के तट पर जुट छठव्रतियों ने स्नान के बाद अस्ताचलगामी भगवान भास्कर का अर्घ समर्पित किया. सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ ही यह पर्व समाप्त हो जायेगा. छठ महापर्व को लेकर शहर से सटे दानरो नदी के तट पर स्टूडेंट क्लब छठ घाट पर काफी संख्या में छठ व्रति जुटे. वहां स्नान के बाद अर्घ्य देकर छठ गीतों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. छठ महापर्व को लेकर स्टूडेंट क्लब ने दानरो नदी के घाट को व्रतियों के लिए सजाया है. इस दौरान क्लब के द्वारा घाट पर व्रतियों के लिए झरना की व्यवस्था की गयी जहां छठ व्रतियों ने स्नान किया. साथ ही पूरे घाट पर रोशनी तथा साफ-सफाई करायी गयी है.
घाट पर मेला भी लगा : छठ पर्व को लेकर घाट पर मेला का आयोजन किया गया. वहां सैकड़ों दुकानें लगायी गयी. मेले में रंग-बिरंगी लाइट के बीच सभी तरह के खाने-पीने के चीजों की दुकानें लगायी गयी. मेला में व्रतियों और उनके परिजनों के अलावे काफी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए.