Advertisement
दोषियों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा
डीआइजी, डीसी, एसपी भी थे शामिल गढ़वा/विशुनपुरा : विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव में बालू उठाव को लेकर हुई गोलीकांड के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना के 14वें दिन जांच के लिए पलामू आयुक्त राजीव अरुण एक्का के नेतृत्व में एक प्रशासनिक टीम पहुंची़ इस टीम में पलामू डीआइजी विपुल शुक्ला, गढ़वा […]
डीआइजी, डीसी, एसपी भी थे शामिल
गढ़वा/विशुनपुरा : विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव में बालू उठाव को लेकर हुई गोलीकांड के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना के 14वें दिन जांच के लिए पलामू आयुक्त राजीव अरुण एक्का के नेतृत्व में एक प्रशासनिक टीम पहुंची़ इस टीम में पलामू डीआइजी विपुल शुक्ला, गढ़वा डीसी डॉ नेहा अरोड़ा व नये एसपी मो अर्सी शामिल थे़
आयुक्त व डीआइजी ने सर्वप्रथम जतपुरा बांकी नदी बालू घाट का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने घटना के प्रत्यक्षदर्शी, बालू घाट के लिए हुयी आम सभा में उपस्थित ग्रामीणों से बारी-बारी से जानकारी ली.
इसके पश्चात उन्होंने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की़ जांच के बाद डीआइजी विपुल शुक्ला ने कहा कि उन्हें जांच के लिए यहां भेजा गया है.जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने इस बात को गलत बताया कि इस घटना के लिए पुलिस दोषी है़ उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है़
इस दौरान आयुक्त राजीव अरुण एक्का ने कहा कि घटना के तत्काल बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. घटना की जांच चल रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि घटना के बाद कई तरह की चर्चाएं होती हैं. लेकिन इससे इतर प्रशासन अपना काम करती है़
इस मौके पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोडा, उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, एसडीएम कमलेश्वर नारायण, इंस्पेक्टर परवेज आलम, विशुनपुरा बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा, विशुनपुरा थाना प्रभारी बरनवास टोप्पो, नगरऊंटारी प्रभारी निरंजन कुमार एवं रमना प्रभारी अजीत भारती सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
सभी बिंदुओं पर की जा रही है जांच : डीआइजी
गढ़वा पहुंचने पर डीआइजी विपुल शुक्ला ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर पलामू आयुक्त राजीव अरुण एक्का के नेतृत्व में वे जांच करने के लिए जतपुरा गये थे़
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर प्रशासन को जिन-जिन बिंदुओं पर जांच करनी थी, उन सभी बिंदुओं पर जांच की गयी़ उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसके आलोक में घटना का पर्यवेक्षण किया जा रहा है़ पहले इस घटना का पर्यवेक्षण गढ़वा एसपी आलोक कर रहे थ़े लेकिन उनका स्थानांतरण हो जाने के कारण अब इस घटना का पर्यवेक्षण मो अर्सी करेंगे़ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि घटना में जो भी दोषी होंगे, वे बख्शे नहीं जायेंगे़
पर्यवेक्षण में कुछ नाम हटाये जा सकते हैं, कुछ नये नाम जोड़े भी जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को आइओ बनाया गया है़ शेष लोगों की भी गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement