रंका (गढ़वा) : रंका के तमगे खुर्द गांव में बुधवार की शाम तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. सुनील पासवान की पुत्री काजल कुमारी (9) व उमेश पासवान की पुत्री वेदवंती कुमारी (8) कक्षा तीन की छात्र थी. सत्येंद्र साव की पुत्री अंशु कुमारी (7) अपनी नानी के घर बरवाडीह थाना के सरईडीह पोखरी में रहती थी. होली में वह घर आयी थी. तीन बच्चियों की मौत की सूचना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
महुआ चुनने गयी थी
समाचार के अनुसार, विद्यालय में छुट्टी होने के बाद शाम करीब चार बजे तीनों बच्चियां महुआ चुनने गयी थी. इसी दौरान तीनों गांव के तालाब में नहाने के लिए गयी और डूब गयी. एक बच्चे की सूचना पर परिजनों ने जब तालाब में खोजबीन की, तो तीनों के शव मिले. सूचना पर पुलिस पहुंची. गढ़वा अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. बीडीसी लीलावती देवी ने गांव पहुंच कर मृत बच्चियों के परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.