गढ़वा. गढ़वा शहर के मुख्य पथ एनएच-75 पर अतिक्रमण की वजह से हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया़ इस अभियान के तहत सड़क के दोनों तरफ दुकान के बाहर बिक्री के लिए सामान रखनेवालों को चेतावनी दी गयी कि वे आइंदा दुकान के अंदर ही सामान रखें अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी़.
साथ ही सामान भी जब्त कर लिया जायेगा़ इस अभियान की जानकारी मिलते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गयी़ वे तेजी से दुकान के बाहर रखे गये सामान को समेट कर अंदर करते नजर आये़ साथ ही सड़क पर जैसे-तैसे वाहन खड़ा करनेवालों को भी चेतावनी दी गयी कि वे जहां-तहां वाहन खड़ा करके जाम की स्थिति पैदा न करें.
एसडीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में रंका मोड़ से मझिआंव मोड़ तक यह अभियान चलाया गया़ एसडीओ व गढ़वा सीओ बैद्यनाथ कामती ने घंटों धूप में चलकर दुकान के बाहर रखे गये सामान को हटवाया़ इस अवसर पर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है़.
अतिक्रमण कर सड़क पर दुकान लगाने की वजह से सड़क संकीर्ण हो गयी है़ यह ट्रैफिक जाम के मुख्य कारणों में शामिल है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को अभी चेतावनी देकर सामान हटवाया गया है़ लेकिन यदि दुबारा ऐसा हुआ, तो सख्ती के साथ निपटा जायेगा़ इस अवसर पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी राजेंद्र यादव, अंचल अमीन नित्यानंद दूबे सहित पुलिस बल उपस्थित थे़