Advertisement
जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों गिरफ्तार
गढ़वा : झारखंड विकास मोर्चा द्वारा आहूत राज्यव्यापी चक्का जाम को लेकर को गुरुवार को बंद कराने निकले झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता को पुलिस ने उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें थाना से समर्थकों के साथ रिहा किया गया. जिले में बंद का आंशिक असर देखा गया. छोटे व […]
गढ़वा : झारखंड विकास मोर्चा द्वारा आहूत राज्यव्यापी चक्का जाम को लेकर को गुरुवार को बंद कराने निकले झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता को पुलिस ने उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें थाना से समर्थकों के साथ रिहा किया गया. जिले में बंद का आंशिक असर देखा गया. छोटे व बड़े लोकल यात्री वाहन आये दिन की तरह चले, जबकि रांची व लंबी दूरी के वाहन नहीं चले
बंद को लेकर जिलाध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ पार्टी का झंडा बैनर लेकर मझिआंव मोड़ पहुंचे, जहां सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. वहां से जुलूस के शक्ल में निकले श्री गुप्ता को पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने गढ़देवी मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया. हिरासत में लिये जाने के बाद झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार अपनी नाकामी व जनविरोधी निर्णय को थोपने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है.
झारखंड विकास मोर्चा सरकार के इस दमनकारी नीति का मुंहतोड़ जवाब देगी. श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार सभी मोर्चे पर विफल है. सरकार लाठी एवं गोली की बोली बोल रही है, जिसका आने वाले समय में जनता करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब किसानों की जमीन पूंजीपतियों के हाथों औने-पौने दामों में बेची जा रही है, इससे गरीब किसानों को नुकसान हो रहा है. इन्हीं सब बातों का विरोध करने पर झाविमो के विधायक प्रदीप यादव को जेल में डाल दिया गया.
उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड विकास मोर्चा पूरे राज्य भर में आंदोलन करेगा. गिरफ्तार होने वालों में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो नेसार महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष अर्चना प्रकाश, राम आशीष गुप्ता, बसंत पासवान, राजकुमार गुप्ता, देवदास प्रजापति, अरुण चंद्रवंशी, दीनानाथ पांडेय, कृष्णा दत्त मेहता,प्रमोद सिंह, समरुन बीवी, चंदा देवी, सुशीला देवी, अमित कुमार, अजय चंद्रवंशी, रामलाल भुइंहर, रामप्रवेश बिंद, शिववचन चौधरी, चुल्हन भुइयां, रामाधार चौधरी सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement