Advertisement
16 को झाविमो का जुलूस
गढ़वा : झारखंड विकास मोरचा जिला कमेटी की एक बैठक रविवार को नवादा मोड़ स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी मुख्य रूप से उपस्थित थे़ बैठक में रघुवर सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ 16 मई की शाम जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं […]
गढ़वा : झारखंड विकास मोरचा जिला कमेटी की एक बैठक रविवार को नवादा मोड़ स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी मुख्य रूप से उपस्थित थे़ बैठक में रघुवर सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ 16 मई की शाम जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया़ साथ ही पार्टी द्वारा आहूत 18 मई को राज्यव्यापी चक्का जाम आंदोलन को गढ़वा जिला में सफल बनाने का निर्णय लिया गया़ इसके लिये लोगों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है़ बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष ने वर्तमान जिला कार्यसमिति को भंग करने की घोषणा की तथा कहा कि दल के समर्पित एवं उर्जावान कार्यकर्ताओं के साथ नयी जिला कमेटी का गठन किया जायेगा़ उन्होंने पार्टी के युवा एवं महिला मोरचा को भी सशक्त कर जिला कमेटी बनाने की अपील की़ सूरज गुप्ता ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों का विरोध हर स्तर पर किया जायेगा़ जरूरत पड़ी तो कार्यकर्ताजेल भरो आंदोलन के लिये भी तैयार हैं. पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी से रघुवर सरकार डर गयी है़
यही कारण है कि झाविमो के आंदोलन को सरकार कुचलने का प्रयास कर रही है़ पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि कार्यकर्ता के माध्यम से ही गरीबों की बात को सड़क से सदन तक पहुंचाया जा सकता है़ बैठक में युवा झाविमो के जिलाध्यक्ष मो नेसार, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना प्रकाश, श्याम किशोर वश्विकर्मा, बसंत पासवान, धीरज जायसवाल, रामाधार राम, धनंजय पासवान, देवदास प्रजापति, अरूण चंद्रवंशी, रामप्रवेश बिंद, मनोज गुप्ता, सलाउद्दीन खां, जीवधन साहू, नईम खलीफा, निरपथ यादव, लक्ष्मण राम, सलीम अंसारी आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement