Advertisement
केतार प्रखंड को 25 तक खुले शौच से मुक्त करें
अनुपस्थित तीन प्रखंड के बीडीअो व अन्य पदाधिकारियोंं का वेतन स्थगित करने के लिए उपायुक्त को लिखा जायेगा. बंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में केतार प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने हर हाल […]
अनुपस्थित तीन प्रखंड के बीडीअो व अन्य पदाधिकारियोंं का वेतन स्थगित करने के लिए उपायुक्त को लिखा जायेगा.
बंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में केतार प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने हर हाल मे 25 मई तक केतार प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त किया तथा अनुपस्थित कर्मियों का वेतन स्थगित करने के लिए जिले के उपायुक्त को लिखने कि बात कही. बैठक में पदाधिकारियों को संबंधित वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो गया का लिखित प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सुबह और शाम लोग शौचालय का उपयोग कर रहे हैं या नहीं का फ्लोअप करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला समन्वयक प्रचार प्रसार से सुषमा कुमारी सहित अन्य समन्वयक उपस्थित थे.
जिन पदाधिकारियों का वेतन स्थगित करने के लिए लिखा जायेगा, उनमें बीडीअो बंशीधर नगर, केतार, खरौंधी, कांडी, कनीय अभियंता मनोज कुमार, रंजीत कुमार भवनाथपुर, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल गढ़वा से कार्यपालक अभियंता, कधवन बांध प्रमंडल के अफरोज आलम, रवींद्र कुमार मुर्मू, कार्यपालक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा, बीपीओ शिक्षा संतोष कुमार दुबे, ग्रामीण विकास विभाग गढ़वा के कार्यपालक अभियंता, पीएचड़ी गढ़वा के सहायक अभियंता राजेश कुजूर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामनाथ राम, भ्रमणशील पशुचिकित्सक पदाधिकारी डॉ मिथीलेश कुमार सिंह, डॉ सनत कुमार पंडित शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement