Advertisement
बंद पड़ी योजनाओं को शुरू करें
ग्रामीणों ने एसडीओ को समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर आवेदन दिया गढ़वा : गढ़वा के एसडीओ प्रदीप कुमार सोमवार को गढ़वा प्रखंड के फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर गांव के मौनाहा टोला का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्हें बताया गया कि गांव के चापानल में फ्लोराइड की मात्रा 07.45 जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है़ […]
ग्रामीणों ने एसडीओ को समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर आवेदन दिया
गढ़वा : गढ़वा के एसडीओ प्रदीप कुमार सोमवार को गढ़वा प्रखंड के फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर गांव के मौनाहा टोला का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्हें बताया गया कि गांव के चापानल में फ्लोराइड की मात्रा 07.45 जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है़ निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने कहा कि गांव में 10 चापानल लगे हैं, जिनमें फिल्टर लगाया गया है़
फिल्टर लगाने के बाद फ्लोराइड की मात्रा 01.45 है़ इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीओ को बताया कि फ्लोराइड के कारण अब तक इस गांव के 30-40 लोगों की मौत हो गयी है़ वहीं 20-25 लोग हड्डी जनित बीमारी से ग्रसित है़ निरीक्षण के क्रम में पता चला कि पीएचइडी द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है़ गांव के लिए बना पेयजलापूर्ति योजना बंद है़
मौके पर एसडीओ ने फ्लोराइड प्रभावित मौनाहा टोला पर प्रतिदिन एक टैंकर पानी की आपूर्ति करने का निर्देश पीएचइडी के पदाधिकारी को दिया़ इसके अलावा गांव से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए प्राप्त सूची को तत्काल अच्छादित करने को कहा़ बंद पड़े पुराने जलापूर्ति योजना को अविलंब शुरू करने का भी निर्देश दिया़ मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने, मोहन राम के घर से मुख्य सड़क तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराने, खेल का मैदान बनाने, अनाथ आश्रम का निर्माण कराने, निर्माणधीन आरो प्लांट को शीघ्र चालू कराने, हरिजन टोला में टैंकर से पानी की आपूर्ति करने, गांव के सभी 20 चापानलों में अटैचमेंट फिल्टर लगाने की मांग की़ एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों को वे उपायुक्त तक पहुंचा देंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement