Advertisement
ऑफिस में गंदगी न फैलायें
गढ़वा : गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार ने शनिवार को अनुमंडलीय कार्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने कार्यालय के कर्मियों से बात की तथा साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिये़ निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयकर्मी नियत स्थान पर उपस्थित पाये गये़ एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त […]
गढ़वा : गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार ने शनिवार को अनुमंडलीय कार्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने कार्यालय के कर्मियों से बात की तथा साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था से संबंधित निर्देश दिये़ निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयकर्मी नियत स्थान पर उपस्थित पाये गये़ एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त कर उसके स्थान पर नये भवन का निर्माण कार्य किया जाना है.
इसके निमित पुराने भवन एवं आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया़ उन्होंने मौके पर उपस्थित भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि नये भवन के निर्माण से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि भवन निर्माण के दौरान परिसर में स्थित एक भी पेड़ न काटा जाये़ बहुत जरूरत पड़े, तभी एकाध पेड़ को काट सकते हैं. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कर्मियों को निर्देश दिया कि वे कार्यालय की सफाई पर विशेष ध्यान दें और यत्र-तत्र गुटखा पान खाकर न थूकें. गंदगी पाये जाने पर उन्होंने कर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement