गढ़वा. गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर चार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का उदघाटन नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी व वार्ड पार्षद संजय ठाकुर ने पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर किया़ इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार का गरीबों को आवास देने की योजना काफी सराहनीय पहल है. इस योजना से जिन गरीबों ने अपने घर की कल्पना नहीं की थी,
आज उनका सपना पूरा हुआ़ वहीं अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि आनेवाले वर्ष 2019 तक सभी शहरी गरीबों का अपना घर होगा़ उन्होंने कहा कि इसके पूर्व शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना का स्कीम कभी नहीं दिया गया था़ श्रीमती केसरी ने कहा कि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर व्यापक पैमाने पर शौचालय आवंटित किया गया है़ सभी लाभुक समय पर अपने शौचालय का निर्माण कर पूरा कर प्रधानमंत्री के सपनों को साकार कर और स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाये़ इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी के अलावा मुहल्ले के कई लोग उपस्थित थे़