Advertisement
शिक्षा से ही गांव का विकास संभव : ओमप्रकाश गुप्ता
बंशीधर नगर : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत प्रखंड के जमुआ ग्राम स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय मे मंगलवार को नामांकन अभियान को लेकर शिक्षा जागरूकता रैली निकाली गयी तथा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षा जागरूकता रैली विद्यालय के पोषक क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर पहुंच कर संपन्न हुई. […]
बंशीधर नगर : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत प्रखंड के जमुआ ग्राम स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय मे मंगलवार को नामांकन अभियान को लेकर शिक्षा जागरूकता रैली निकाली गयी तथा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षा जागरूकता रैली विद्यालय के पोषक क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर पहुंच कर संपन्न हुई. रैली में शामिल बच्चे आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे, पढ़ी लिखी नारी घर घर की उजियारी सहित आदि नारे लगा रहे थे,
रैली के बाद विद्यालय परिसर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार स्कूल मे बच्चों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. शिक्षा से ही गांव का विकास सुनिश्चित हो सकता है. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपने अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने की अपील किया. परिवर्तन दल के सदस्य देवशंकर प्रसाद ने कहा कि शिक्षा से ही समाज बदलता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक देव प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि सरकार छोटे बच्चों के लिए इस वर्ष से केजी कक्षा शुरू की है, जहां बच्चों को खेल खेल में शिक्षा दी जायेगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नेहा व विद्या कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. शिक्षक शिवकेश्वर निराला ने भाव प्रद गीत शिक्षा के बिना हो जइब पशु के समान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में शिक्षक धर्मराज कुशवाहा, सुमन कुशवाहा, अजय कुशवाहा, श्याम लाल राम, एसएमसी के अध्यक्ष कलावती देवी, संयोजिका सोनी देवी, नागेंद्र राम, विनोद राम, सुदर्शन राम, देवकुमार राम, विश्वनाथ राम सहित बड़ी संख्या मे अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement