Advertisement
लाठी से पीट कर की वृद्ध की हत्या
कांडी : थाना क्षेत्र के पिपरडीह गांव में सोमवार की शाम सात वजे 65 वर्षीय वृद्ध मलुक्की राम की हत्या लाठी-डंडा से पीटकर कर दी गयी़ इस संबंध में मृतक के पुत्र महेश राम ने बताया कि उनके बड़े भाई दिनेश राम को प्रधानमंत्री अावास योजना के तहत एक अावास मिला है. बड़े भाई अपना […]
कांडी : थाना क्षेत्र के पिपरडीह गांव में सोमवार की शाम सात वजे 65 वर्षीय वृद्ध मलुक्की राम की हत्या लाठी-डंडा से पीटकर कर दी गयी़ इस संबंध में मृतक के पुत्र महेश राम ने बताया कि उनके बड़े भाई दिनेश राम को प्रधानमंत्री अावास योजना के तहत एक अावास मिला है.
बड़े भाई अपना अवास बनाने के लिए पिताजी से अलग भूमि मांग रहे थे, जिसको लेकर आपस में विवाद चल रहा था. बड़ा भाई दिनेश राम और उनकी पत्नी शीला देवी अपना अलग हिस्सा लेने के लिए पंचों को बुला कर पंचायती कराना चाहती थी. मृतक के मंझिले बेटे महेश राम ने बताया कि हमलोग रिश्तेदारों के घर शादी-विवाह होने के कारण रिश्तेदार के घर चले गये. शाम को मेरी भाभी गांव के एक व्यक्ति गणेश राम पिता रामेश्वर राम को अपने घर पर बुला कर जमीन दिलवाने की बात कही. उक्त व्यक्ति ने मृतक से मिल कर जमीन देने की बात कही तथा बात के दौरान कहा-सुनी हुई. इसके बाद गणेश ने लाठी से सर पर मार दिया, जिससे मलुक्की की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही कांडी थाना प्रभारी असित कुमार सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा शव को कव्जे में कर थाना लाया. मंगलवार को परिजनों द्वारा हत्या के आरोपी गणेश राम के खिलाफ प्रथमिकि दर्ज करायी गयी़ मृतक का शव अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया गया है़ थाना प्रभारी असित कुमार सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है़ जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement