27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज नहीं लौटाने पर कमेटी ने दी चेतावनी

धुरकी. रविवार को धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी गांव मे अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमीन कमेटी टाटीदिरी की पहल पर बैठक हुई. टाटीदारी के अजब अंसारी का निकाह विशुनपुर थाना के सेमरी गांव निवासी मो लतीफ अंसारी की पुत्री मरियम खातून के साथ रविवार को दहेज मुक्त निकाह होना तय था. लेकिन लड़के पक्ष ने शादी के लिए […]

धुरकी. रविवार को धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी गांव मे अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमीन कमेटी टाटीदिरी की पहल पर बैठक हुई. टाटीदारी के अजब अंसारी का निकाह विशुनपुर थाना के सेमरी गांव निवासी मो लतीफ अंसारी की पुत्री मरियम खातून के साथ रविवार को दहेज मुक्त निकाह होना तय था. लेकिन लड़के पक्ष ने शादी के लिए दहेज के रूप में 85 हजार रुपये की मांग लड़की वालों से कर दी.

जब इसकी भनक टाटीदीरी कमेटी को लगी, तो लड़का पक्ष पर पैसा वापसी का दबाव बनाना शुरू किया गया़ लड़का पक्ष के लोगों ने इससे किया़ इसी बीच धुरकी कमेटी और टाटीदीरी कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि निकाह रविवार को ही होगा, लेकिन इस निकाह मे समाज का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होगा़ सिर्फ लड़का और लड़का के पिता ही जायेंगे. जब तक लड़का पक्ष द्वारा 85 हजार रूपया नहीं लौटा दिया जाता, तब तक समाज से लड़का पक्ष को बाहर रखा जायेगा़ इस अवसर पर ई ओबैदुल्लाह हक अंसारी, अली अब्बास अंसारी, अतीकुर रहमान, बेलाल अंसारी, डॉ अयुब अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें