28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक होगा प्रमंडलीय महाधिवेशन

कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी कायस्थ महासभा का प्रमंडलीय महाधिवेशन 30 को गढ़वा : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के गढ़वा जिला इकाई के तत्वाधान में 30 अप्रैल को गढ़वा शहर के सहिजना स्थित चित्रगुप्त मंदिर के परिसर में प्रमंडलीय महाधिवेशन पर चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है. […]

कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
कायस्थ महासभा का प्रमंडलीय महाधिवेशन 30 को
गढ़वा : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के गढ़वा जिला इकाई के तत्वाधान में 30 अप्रैल को गढ़वा शहर के सहिजना स्थित चित्रगुप्त मंदिर के परिसर में प्रमंडलीय महाधिवेशन पर चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है. महासभा के जिला अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुलू बाबू ने रविवार को अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस महाधिवेशन सह चिंतन शिविर में यूपी, बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ से 500 लोग भाग लेंगे.
इनमें प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद वर्मा, संगठन सचिव डॉ एके लाल,पलामू जिला अध्यक्ष स्नेह रंजन श्रीवास्तव, लातेहार से संजीव कुमार तथा मेदिनीनगर से प्रेम शंकर श्रीवास्तव महाधिवेशन में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि महाधिवेशन का मुख्य उद्देश्य बिखरे हुए चित्रांश परिवार को संगठित कर उन्हें मजबूत बनाना है, इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा दहेज रहित विवाह पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में समाज की वैसी महिलाएं जो घर की दहलीज को पार कर आत्मनिर्भर बनी है, समाज के वैसे बच्चे जिन्होंने पढ़ाई के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है तथा सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुधीर कुमार सिन्हा को सम्मानित किया जाएगा. श्री सिन्हा ने कहा कि चित्रांश परिवार के लिए यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वनांचल डेंटल कॉलेज के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये तथा गढ़वा के पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर कल आनंद मिश्रा ने भी सहयोग की घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि महाधिवेशन सह चिंतन शिविर में पुराने कपड़ों के कलेक्शन को लेकर एक स्टॉल लगाया जायेगा, जिसमें समाज के लोग पुराने कपड़े दान करेंगे. उन कपड़ों को शहीद आशीष तिवारी को समर्पित निशुल्क कपड़ा बैंक को सौंपा जायेगा. उन्होंने सभी चित्रांश परिवारों से 30 अप्रैल को उक्त कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. प्रेस वार्ता में महामंत्री लता वर्मा संगठन सचिव प्रियरंजन विनोद धरनीधर प्रसाद, गिरीश कृष्ण सिन्हा, सियारामशरण वर्मा गोपेश कृष्ण सिन्हा,आशुतोष रंजन सिन्हा व गढ़वा के पूर्व सीएस डॉ कलानंद मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें