Advertisement
शिलान्यास भर नहीं, उदघाटन भी करता हूं : भानु
भानु ने 1.56 करोड़ की सड़क योजना का शिलान्यास किया भवनाथपुर : भवनाथपुर मुख्य मार्ग से बुका होते हुए चौरासी गांव तक 1.56 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का गुरुवार को शिलान्यास किया गया. क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने साढ़े तीन किमी की आरइओ से बनने वाली कालीकरण पथ का शिलान्यास स्थानीय […]
भानु ने 1.56 करोड़ की सड़क योजना का शिलान्यास किया
भवनाथपुर : भवनाथपुर मुख्य मार्ग से बुका होते हुए चौरासी गांव तक 1.56 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का गुरुवार को शिलान्यास किया गया. क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने साढ़े तीन किमी की आरइओ से बनने वाली कालीकरण पथ का शिलान्यास स्थानीय ब्लॉक मोड़ के पास पूजा कर व नारियल फोड़कर किया. इस अवसर पर विधायक श्री शाही ने कहा कि भवनाथपुर से बुका होते हुए चौरासी तक कालीकरण पथ निर्माण को लेकर मेरे मंत्रित्वकाल के दौरान 2008 में ही उक्त सड़क का सर्वे किया गया था. लेकिन कार्यकाल पूर्ण होने से पहले ही सरकार गिर जाने के कारण यह सड़क अधर में लटक गया था.
आज आठ साल के बाद इस अधूरे सड़क का वे शिलान्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र के जो भी विकास योजनाओं को रांची तक ले गया था, वह अब क्षेत्र की धरातल पर दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि वे कभी जात-पात की राजनीति नहीं किये हैं. उन्होंने जनता से जाति-पाति के नाम पर वोट नही मांगा. बल्कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें विकास के नाम पर वोट दिया है. वे जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं. श्री शाही ने कहा कि पूर्व के विधायकों ने सिर्फ किसी योजना शिलान्यास कर अधूरा छोड़ देते थे. यह यहां परंपरा बनने जा रही थी.
उन्होंने वे इस योजना का शिलान्यास किये हैं. अब इसका उदघाटन कर इस परंपरा को तोड़ने का काम किये हैं. देने की परंपरा बनाते थे, लेकिन मैं जितने भी विकास योजना का शिलान्यास किया.
उसका उदघाटन भी कर इस पंरपरा को तोड़ा. कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया. इस मौके पर संवेदक बबन सिंह, एस कुमार, मुखिया मधुलता कुमारी, अब्दुला अंसारी, लल्लू ठाकुर, राजेंद्र राउत, सूर्यदेव राउत, टुकू सिंह, बिनोद गुप्ता, राकेश रवि, प्रदीप यादव, प्रेम कुमार, गुठूल राउत समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement