रजत जयंती अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन
Advertisement
खिलाड़ियों की कमी नहीं
रजत जयंती अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन गढ़वा : गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती मनायी गयी़ इस अवसर पर संघ के द्वारा शनिवार को अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर -16 (प्लेट ग्रुप) का शुभारंभ किया गया़ इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज […]
गढ़वा : गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती मनायी गयी़ इस अवसर पर संघ के द्वारा शनिवार को अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर -16 (प्लेट ग्रुप) का शुभारंभ किया गया़ इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने बल्लेबाजी कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया़ मौके पर संघ के अध्यक्ष सह ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेहला के एमडी वीवी भिड़े उपस्थित थे़ टूर्नामेंट में गढ़वा, लातेहार, पलामू एवं खूंटी की टीम भाग ले रही है़
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यह आयोजन संघ के 25 वर्ष पूरे होने के अध्याय के साथ जुड़ जायेगा़ यह क्षण संघ एवं जिला दोनों के लिये गौरव की बात है़ उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला प्रतिभाओं से भरा पड़ा है़ संघ के अध्यक्ष वीवी भिड़े ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन से जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा़
उदघटन मैच गढ़वा एवं पलामू के बीच खेला गया़ इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए गढ़वा की टीम 25 ओवर में 249 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया़ इसमें मोहित राज ने 76 एवं शारिक ने 44 रनों का योगदान दिया़ जवाबी पारी खेलने उतरी पलामू की टीम निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी़ गढ़वा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने पांच एवं पृथ्वी ने पांच विकेट प्राप्त किया़ अंकित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ मौके पर
संघ के सचिव संजय सिंह, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के अधिकारी शत्रुघ्न सिंह, आनंद सिन्हा, सच्चितानंद धर दूबे, नवनीत शुक्ला,अनिल सिंह, राकेश सिंह, विमलेश सिन्हा, प्रिंस सोनी,धर्मेंद्र सिंह,
पंकज चौधरी चंदन कश्यप, कुलदीप शर्मा उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement