23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 को एक-दूजे के होंगे 101 जोड़े

एक ही मंडप में सभी 101 जोड़े की एक साथ करायी जायेगी शादी बारातियों के स्वागत के लिए हो रही है तैयारी गढ़वा : गढ़वा जिले के फरठिया गांव स्थित वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट परिसर में रविवार को 101 जोड़े का नि:शुल्क सर्वजातीय सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा़ इसको लेकर तैयारी […]

एक ही मंडप में सभी 101 जोड़े की एक साथ करायी जायेगी शादी
बारातियों के स्वागत के लिए हो रही है तैयारी
गढ़वा : गढ़वा जिले के फरठिया गांव स्थित वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट परिसर में रविवार को 101 जोड़े का नि:शुल्क सर्वजातीय सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा़
इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है़ अवधूत भगवान राम के प्रेरणा से पूज्य भैयाजी के निर्देशन में वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संपन्न किये जा रहे इस विवाह समारोह में गढ़वा जिला के अलावा आसपास के जिलों से वर-वधू शादी के लिए चयन किये गये हैं. इनकी शादी को लेकर रात-दिन तैयारी चल रही है़
इसमें सभी वर व वधू पक्ष के परिवार तथा रिश्तेदारों का स्वागत पारिवारिक माहौल के अनुकूल किया जायेगा़ विवाह समारोह सुबह सात बजे विवाह पंडाल में भैयाजी के आगमन के साथ शुरू होगा़ सर्वप्रथम भगवान राम, किन्ना रामजी व बाबा संभव रामजी का पूजन व माल्यार्पण किया जायेगा़
इसके पश्चात अन्नपूर्णा क्षेत्र में भोग लगाया जायेगा़ सुबह 7.30 बजे से बाराती व सराती के बीच नाश्ता व शरबत का वितरण किया जायेगा़ नौ बजे भैयाजी द्वारा दीप जला कर विवाह समारोह का उदघाटन होगा़ वहीं 9.15 बजे सभी 101 दूल्हे का पूजा किया जायेगा़ इसके बाद 10.15 बजे से बाहर से आये विद्वानों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक विवाह शुरू हो जायेगी़ पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस अवसर पर एक विवाह समारोह गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है़
इसमें गणमान्य लोगों द्वारा विवाह संस्कार व सामाजिक सुधार के विषय में विचार व्यक्त किये जायेंगे़ उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का मानना है कि नि:शुल्क सामूहिक विवाह एक आंदोलन का रूप लें, क्योंकि खर्चीली शादियां व इसके लिए लिये जा रहे दहेज की मोटी रकम समाज में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार व विकृति फैला रहा है़
उन्होंने कहा कि सभी 101 जोड़े के परिवारों के साथ स्थानीय लोग प्रीतिभोज में शामिल होंगे़ सभी जोड़ियों को एक मंडप में विवाह के लिए बैठाने व द्वार पूजा को लेकर विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है़
पंडाल निर्माण से लेकर भोजन व नाश्ता का प्रबंध दो-तीन दिन पहले से ही शुरू है़ श्री सिंह ने बताया कि शादी समारोह में आनेवाले जोड़ों के परिजन और रिश्तेदार यह महसूस करें कि शादी का आयोजन करनेवाले सभी उनके अपने परिवार के सदस्य की तरह हैं. शादी के पश्चात सभी जोड़ों को दैनिक उपयोग में काम आनेवाले 151 प्रकार की सामग्री दी जा रही है़
इसमें पलंग, कुर्सी, टेबल, पंखा, बरतन सेट, बक्सा, साइकिल, सिलाई मशीन, बाल्टी, अटैची, गद्दा, चादर, तकिया, रजाई, इमरजेंसी लाईट, आयरन, प्रेशर कुकर, शरबत सेट जैसे सामान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें