30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ा पहाड़ में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू

बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में नक्सलियों के सफाये के लिए पुलिस ने एक बार पुन: अभियान शुरू किया है़ रविवार से शुरू किये गये इस अभियान की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए […]

बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में नक्सलियों के सफाये के लिए पुलिस ने एक बार पुन: अभियान शुरू किया है़ रविवार से शुरू किये गये इस अभियान की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सीआरपीएफ के डीजीपी व आइजी तीन दिन से स्वयं कैंप कर रहे हैं.
बूढ़ा पहाड़ के इलाकों को घेरने के लिए गढ़वा जिला की सीमा सहित लातेहार व छत्तीसगढ़ की ओर से भी पुलिस ने मोर्चाबंदी की है़ इस अभियान में गढ़वा, पलामू व लातेहार जिला के साथ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तैनात सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, झारखंड पुलिस व छत्तीसगढ़ पुलिस के लगभग 2000 से अधिक जवान लगाये गये हैं. इस समय इस इलाके में भीषण गर्मी व लू का प्रकोप है़ बावजूद पुलिस के जवान अपने मिशन को लेकर डटे हुए दिखते हैं. विदित हो कि गढ़वा व लातेहार जिले की सीमा पर अवस्थित बूढ़ा पहाड़ इलाका शुरू से माओवादियों की शरणस्थली रही है़ दुर्गम व जंगल से घिरा होने के कारण जवानों को इस क्षेत्र में अभियान चलाने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है़
इलाके में पहले से सक्रिय माओवादियों को यहां की भौगोलिक स्थिति की सभी जानकारी रहती है़ जबकि जवान इससे प्राय: अनभिज्ञ होते हैं. साथ ही नक्सलियों द्वारा बूढ़ा पहाड़ के चारों ओर बिछाये गये बारुदी सुरंग जवानों के लिए और परेशानी का सबब बनता है़ गौरतलब है कि एक माह पूर्व भी पुलिस ने यहां अभियान शुरू किया था़ उस दौरान नक्सलियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस को काफी क्षति पहुंचायी थी़ इसके बाद पुलिस ने दुबारा इस समय अभियान शुरू किया है़ पिछले कई साल से लगातार यहां अभियान चलने के बावजूद इसेमाओवादियों से पूरी तरह मुक्त नहीं कर पाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है़ इस कारण पुलिस इस समय आर-पार की कार्रवाई करने के मूड में दिखती है़
गढ़वा एसपी ने अभियान का जायजा लिया
एक तरफ जहां सीआरपीएफ के डीजीपी स्तर तक के अधिकारी बूढ़ा पहाड़ के अभियान का जायजा ले रहे हैं, वहीं सोमवार को गढ़वा एसपी आलोक भी सीआरपीएफ 172 बटालियन द्वारा तुमेरा गांव में पहुंच कर अभियान की जानकारी ली़ विदित हो कि यहां सीआरपीएफ के कमांडेंट कैलाश आर्य व अभियान एसपी सदन कुमार अभियान को लेकर कैंप किये हुए हैं.
अभियान के दौरान तीसरे दिन सीआरपीएफ 133 बटालियन के जवान कांस्टेबल आलोक कुमार राम की तबियत बिगड़ गयी़, जिन्हे साथी जवानों द्वारा इलाज के लिए भंडरिया लाया गया. अभियान में शामिल जवानों के लिए राशन, पीने का पानी व अन्य जरूरत के सामान बरकोल पिकेट मदगड़ी (च) पिकेट के बेस कैंप से पहुंचाया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें