12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

63945 लोग कार्ड बना कर दो-दो स्थानों से उठा रहे हैं लाभ

जिले में एक लाख कार्डधारियों का आधार कार्ड नहीं जुड़ने से हो रही है परेशानी गढ़वा : गढ़वा जिले में एक तरफ जहां कई ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनका नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम से नहीं जुड़ सका है़ वहीं दूसरी ओर जिले में 63945 लोग दो-दो कार्ड बना कर दो-दो स्थानों से राशन का उठाव […]

जिले में एक लाख कार्डधारियों का आधार कार्ड नहीं जुड़ने से हो रही है परेशानी

गढ़वा : गढ़वा जिले में एक तरफ जहां कई ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनका नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम से नहीं जुड़ सका है़ वहीं दूसरी ओर जिले में 63945 लोग दो-दो कार्ड बना कर दो-दो स्थानों से राशन का उठाव कर रहे हैं. खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जिले की कुल आबादी के 85 प्रतिशत लोगों को जोड़ना है़ इन्हें एक रुपया किलो के हिसाब से चावल व गेहूं के साथ नमक व चीनी सरकार की ओर से उपलब्ध कराये जाते हैं. कई ऐसे समर्थ लोग येन-केन-प्रकारेण अपना कार्ड इस योजना के तहत बनवा कर इसका लाभ ले रहे हैं. पिछले एक साल से जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है
कि सामर्थवान लोग व दो स्थानों से राशन उठानेवाले लोगों को चिह्नित कर उन्हें हटा दिया जाये़ इसके लिए आधार कार्ड को राशन कार्ड के साथ अटैच करने की प्रक्रिया चलायी जा रही है़ लेकिन कुछ डीलरों के भी इसमें शामिल होने की वजह से अभी तक एक लाख कार्डधारियों का आधार कार्ड अटैच नहीं किया जा सका है़ जिले में इस योजना से 1184672 लोग यानी 2.53 लाख परिवार जुड़े हुए हैं. इनमें से 1.53 लाख परिवार का कार्ड यानी 8.71 लाख लोगों के आधार का सत्यापन किया जा चुका है़
शेष करीब एक लाख कार्डधारी पूर्व के सिस्टम से ही राशन ले रहे हैं. वहीं सभी के लिए आधार जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है़ इसके अलावा 63945 लोगों का आधार कार्ड दो-दो राशन कार्ड में दिख रहा है़ यदि यह सत्यापन पूरा हो जाता है, तो जिले में करीब 30 से 35 हजार नये परिवार खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़ सकेंगे़ चूंकि 85 प्रतिशत लोगों को ही नियमानुसार इस योजना के तहत आच्छादित करना है और दोहरे कार्ड व अन्य को मिला कर यह लक्ष्य पूरा हो चुका है़ इसलिए जब तक सामर्थवान व दो-दो स्थानों से राशन उठानेवाले लोग बाहर नहीं होते हैं, तब तक दूसरे नये वंचित लोग इससे जुड़ नहीं पायेंगे़
इस मामले को लेकर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने सभी आपूर्ति पदाधिकारियों एवं डीलरों आदि को निर्देश दिया है कि वे सभी राशन कार्डधारियों के आधार कार्ड को लिंकअप करने का काम गुरुवार तक पूरा कर लें. उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए इसमें लापरवाही बरतनेवाले संबंधित प्रखंड या पंचायत आदि के कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें