गढ़वा : गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार ने गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में बिना अनुज्ञप्ति के चल रहे सभी वधशाला एवं बूचड़खाना को बंद करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने सभी बीडीओ एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वे अवैध वधशाला को चिह्नित करें और उसे बंद कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि जो वधशाला चल रहे हैं ,
उसके संचालक व मालिक को नोटिस निर्गत कर दो दिनों के अंदर अनुज्ञप्ति दिखाने के निर्देश दिये गये हैं. अनुज्ञप्ति नहीं दिखानेवाले वधशाला को अवैध मानते हुए तत्काल बंद करने के आदेश जारी किये जायेंगे़ उन्होंने बताया कि वधशाला संचालक को पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, नगर पंचायत द्वारा लाइसेंस प्राप्त करना है़ जिनके पास अनुज्ञप्ति उपलब्ध है, उनकी दुकान बंद नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस संबंध में उपायुक्त को निर्देश जारी किया गया है़ इसके आलोक में उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नामित किया है़