17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीबीटी से भुगतान सुनिश्चित करें: डीसी

डीसी ने रंका पहुंचकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की रंका : गढ़वा उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने शुक्रवार को रंका पहुंच कर अनुमंडल स्तरीय विभिन्न योजनाओं का डीबीटी (आधार लिंक भुगतान) के माध्यम से भुगतान की समीक्षा बैठक अनुमंडल कार्यालय में की. उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग व […]

डीसी ने रंका पहुंचकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की
रंका : गढ़वा उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने शुक्रवार को रंका पहुंच कर अनुमंडल स्तरीय विभिन्न योजनाओं का डीबीटी (आधार लिंक भुगतान) के माध्यम से भुगतान की समीक्षा बैठक अनुमंडल कार्यालय में की. उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की़
इसमें विभिन्न विभागों के सभी तरह के पेंशन के लाभुक, खाद्य सुरक्षा के लाभुक, मनरेगा मजदूर, छात्रवृत्ति लाभुकों का बैंक खाता एक सप्ताह के अंदर आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश बीडीओ को दिया गया, ताकि सभी तरह का भुगतान बैंक से किया जा सके.उन्होंने इन नियमों का अनुपालन नहीं करनेवाले कर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी़ वैसे लाभुक जो पेंशन से वंचित हैं, वे अपना आवेदन अॉनलाइन कर सकते. उन्होंने कहा कि जिन टोले-मुहल्ले में सड़क नहीं है, वहां 14 वें वित्त आयोग की राशि से सड़क का निर्माण कराया जायेगा़, ताकि क्षेत्र का अपेक्षित विकास हो सके. उन्होंने एक माह के अंदर पंचायतों को ओडीएफ कर लेने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, रंका बीडीओ राजेश एक्का,भंडरिया बीडीओ किकू महतो, रमकंडा बीडीओ विपिन कुमार भारती, चिनिया बीडीओ विजय कुमार, बड़गड़ बीडीओ जयंत जैरोम लकड़ा, दंडाधिकारी मैरी मड़की, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी पीयूष कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें