24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों को लूट रही है सरकार : भाकपा

भाकपा ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया वंशीधर नगर : सगमा प्रखंड स्थित बाजार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान मे नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाकपा के जिला सचिव राजकुमार राम ने कहा कि भाजपा सरकार के सर्वे खतियान में जो त्रुटिपूर्ण है, उसे लागू कर किसानों की भूमि की […]

भाकपा ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया
वंशीधर नगर : सगमा प्रखंड स्थित बाजार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तत्वावधान मे नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाकपा के जिला सचिव राजकुमार राम ने कहा कि भाजपा सरकार के सर्वे खतियान में जो त्रुटिपूर्ण है, उसे लागू कर किसानों की भूमि की हेराफेरी कि गयी है. जिससे किसान हलकान हैं और गांवों में अशांति बढ़ रही है.
सीएनटी एक्ट मे संशोधन कर आदिवासियों गरीबों कि भूमि लुटने पर सरकार तूली है. उन्होंने कहा कि गैर मजरूआ भूमि को लैंड बैंक में डाल कर गरीबों को उजाड़ रही है. सगमा प्रखंड में दलाली करने वाले सक्रिय हैं. पुतुर ग्राम के सुरेश प्रजापति कि गेहूं कि फसल काट कर ले गये थाना में आवेदन देने पर थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया. पूर्व जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि सरकार कि गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है. मनमाने तरीके से बस व सवारी वाहनों के मालिक भाड़ा बढ़ा कर आम लोगों को परेशान कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सगमा प्रखंड में दलाली करने वाले पंचायती कर रुपये वसूलने वालों का बोलबाला है. भाकपा वैसे लोगों को चेतावनी देती है कि सुरेश प्रजापति के गेहूं का फसल यदि प्रशासन लौटाने का काम नहीं किया, तो भाकपा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. नुक्कड़ सभा को संबोधित करने वालों में खलील खां, रामनाथ उरांव व श्री राम के नाम शामिल है. सभा कि अध्यक्षता सुरेश प्रजापति ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें