Advertisement
61.54 लाख की फरजी मजदूरी का खुलासा
बीडीओ के अनुपस्थित रहने के कारण नहीं हो सकी त्वरित कार्रवाई मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण के तहत जन सुनवाई धुरकी : धुरकी प्रखंड के रक्सी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2015-16 का कुल 57 योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण राज्य स्तरीय टीम ने किया. जिसमें बड़े पैमाने पर मनरेगा योजना में अनियमितता बरतकर पैसे की फर्जी निकासी […]
बीडीओ के अनुपस्थित रहने के कारण नहीं हो सकी त्वरित कार्रवाई
मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण के तहत जन सुनवाई
धुरकी : धुरकी प्रखंड के रक्सी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2015-16 का कुल 57 योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण राज्य स्तरीय टीम ने किया. जिसमें बड़े पैमाने पर मनरेगा योजना में अनियमितता बरतकर पैसे की फर्जी निकासी का मामला प्रकाश में आया़ जन सुनवाई के दौरान टीम लीडर तारामनी साह ने बताया कि 6154704 रुपये मजदूरी के पैसे फर्जी रूप से भुगतान किया गया है़ उन्होंने बताया कि सभी योजनाओं में मजदूर की जगह मशीन से काम किये गए हैं
तथा दो योजना छोड़ कर किसी भी योजना स्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया है, न ही मजदूर के लिए दिये गये मेडिकल किट बांटे गये हैं. टीम द्वारा बताया गया कि बीडीओ को मौके पर नहीं रहने के कारण योजना की गड़बड़ी करने वाले संबंधित लोगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हो सकी. टीम लीडर तारामनी ने बताया कि वे लोग एक सप्ताह से पंचायत की योजनाओं का अंकेक्षण कर रहे हैं. अंकेक्षण के दौरान बिचौलियों ने उन्हें भरमाने का प्रयास किया. कई बार उनको गलत मार्ग बता दिया गया़ साथ ही कुछ युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार भी किये गये हैं. उन्होंने बताया कि वे इसकी सूचना गढ़वा उपायुक्त को दिये हैं. यहां से जाने के बाद वे इसकी लिखित शिकायत भी करेंगे़
उन्होंने कहा कि वैसे लोगों की पहचान भी हो चुकी है़ उन्होंने कहा कि परेशानी के बावजूद उन्होंने ईमानदारी के साथ काम करने का प्रयास किया़ इसकी रिपोर्ट वे राज्य को देंगी़ जन सुनवाई के दौरान बीपीओ डिंपल कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी भरनो खड़िया, जनसेवक विकास कुमार, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया सत्यनारायण बैठा सहित अंकेक्षण टीम के आनंद मिश्रा, विक्रम ठाकुर, महेश्वरी देवी, प्रमिला देवी सहित पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement