Advertisement
मार्च में ही मई की गरमी का अहसास
गढ़वा : गढ़वा जिले में मौसम पर असर साफ दिखाई देने लगा है. यही कारण है, कि अब तक महीनों के हिसाब से मौसम के मिजाज का अंदाजा लगाने वाले लोगों के कयास भी फेल होने लगे हैं. अमूमन मार्च के माह में सुबह व शाम को हल्की ठंड रहती है, लेकिन इस बार बदलते […]
गढ़वा : गढ़वा जिले में मौसम पर असर साफ दिखाई देने लगा है. यही कारण है, कि अब तक महीनों के हिसाब से मौसम के मिजाज का अंदाजा लगाने वाले लोगों के कयास भी फेल होने लगे हैं. अमूमन मार्च के माह में सुबह व शाम को हल्की ठंड रहती है, लेकिन इस बार बदलते मौसम के चलते हल्की सर्दी तो दूर लोगों ने पंखा के साथ-साथ कूलर तक चालू कर लिए हैं. लोगों को दोहपर में चैत्र के महीने में ही जेठ सी गरमी का अहसास होने लगा है.
गरमी से बचने के लिए पुरुष तपती धूप में अपने सिर की सुरक्षा करते दिखे तो महिलाएं और युवतियां अपने सिर की सुरक्षा को छाते लिए और साथ ही चेहरे व त्वचा का बचाव करने वाले दूसरे साधनों को लेकर ही घर से बाहर निकलती हुई दिखाई दी.जब अभी से तापमान का यह हाल है, तो आगे आने वाले गरमी के दो महीनों में क्या होगा.
धूप में काम करने वाले लोग बताते हैं कि इस बार मौसम जल्दी ही तपने लगा है. सुबह 10 के बाद धूप में काम करने की हिम्मत जवाब देने लगती है. यही हाल शाम को भी होता है, चार बजे के बाद धूप की चमक कम होने के बाद ही कुछ काम हो पाता है. यही कारण है, कि दोपहर में शहर की सड़कें अब सूनी रहने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement