Advertisement
दुर्गम स्थल पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का विरोध
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के भदुमा गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर भदुमा गांव में बगैर आमसभा कराये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य स्वीकृत कराकर मनमाने तरीके से जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य कराने की शिकायत की है़ गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा है कि भदुमा-2 आंगनबाड़ी […]
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के भदुमा गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर भदुमा गांव में बगैर आमसभा कराये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य स्वीकृत कराकर मनमाने तरीके से जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य कराने की शिकायत की है़ गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा है कि भदुमा-2 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य दुर्गम स्थल पर कराया जा रहा है़
जहां बरसात के दिनों में वहां जाने में उफनती नाला को पार करना पड़ेगा़ टोले से उक्त स्थल की दूरी भी ज्यादा है, जिससे बच्चे वहां बरसात के मौसम में पढ़ाई करने नहीं जा पायेंगे़ जबकि वर्तमान में जहां आगनबाड़ी-2 चलता है, वहीं पर नये भवन के निर्माण के लिये गांव के ही नेयाजुद्दीन अंसारी के द्वारा वर्ष 2007 में राज्यपाल के नाम जमीन रजिस्ट्री की गयी है, जहां सभी मौसम में आवागमन सुचारु रूप से चलता है़
उक्त भूमि का खाता नंबर आठ एवं प्लॉट 434 है, लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थ में आकर गलत स्थल पर केंद्र का निर्माण करा रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बुधवार को संवेदक द्वारा जेसीबी से नींव की खुदायी करायी जा रही थी़ जब ग्रामीण गोलबंद हुए तो जेसीबी चालक वहां से जेसीबी लेकर भाग लिया़ ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है़ मांग करनेवालों में वार्ड सदस्य नंदू यादव, धर्मदेव यादव, राधेश्याम ठाकुर, शबाना बीबी, अबरार अंसारी, तुलसी कुमार, जसमुद्दीन अंसारी, उलफत अंसारी, खुशबुन बीबी, अफसाना बानो, शाहीन बीबी, सकीना खातून, सोगरा बीबी, रूबी खातून, नाजिर अंसारी, दिवाकर मेहता शामिल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement