गढ़वा. गढ़वा जिले में 63945 ऐसे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुक हैं, जिनके पास दो-दो राशन कार्ड हैं. इस वजह से जिले के अन्य जरूरतमंद लोग इस योजना से वंचित रह जा रहे हैं. ऐसे लोगों पर कड़े कदम उठाते हुए
जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने कहा है कि वे ऐसे लोगों पर राशि की वसूली करेंगे़ एक सप्ताह के अंदर यदि ऐसे लोग स्वयं अपना कार्ड सरेंडर नहीं करते हैं, तो उसके पश्चात अब उन्हें कोई मौका नहीं दिया जायेगा़
गढ़वा जिले में 11.84672 लाख लोग खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े हुए हैं. इनमें से 8.71 लाख लोगों का आधार कार्ड से राशन कार्ड जोड़ दिया गया ह़ै़ इसी दौरान 63945 लोग ऐसे पाये हैं, जो दो-दो स्थानों से राशन का उठाव कर रहे हैं. इधर इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने कांडी प्रखंड के चेचरिया गांव के पांच लोगों को स्पष्टीकरण जारी किया है़ उनके संबंध में प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि वे सक्षम हैं. इसके बावजूद खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े हुये हैं. जिन लोगों को शोकॉज किया गया है, उनमें बुद्धिनारायण उपाध्याय, उदित नारायण उपाध्याय, रामजीत राम, विनोद उपाध्याय के नाम शामिल हैं.