13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फगुआ के गीत पर झूमे लोग

गढ़वा : शहर के दानरो नदी बस स्टैंड दुकानदार संघ व आम नागरिकों ने होली के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक कुणाल व बाहर से पहुंची नर्तकी पूजा कुमारी व पिंकी कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया़ देर रात तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन […]

गढ़वा : शहर के दानरो नदी बस स्टैंड दुकानदार संघ व आम नागरिकों ने होली के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक कुणाल व बाहर से पहुंची नर्तकी पूजा कुमारी व पिंकी कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया़ देर रात तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, भाजपा नेता ब्रजेश उपाध्याय एवं थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया़ इस मौके पर अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि होली का त्योहार सामाजिक बुराइयों को त्यागने व भाईचारा स्थापित करने वाला है़
हमें अपनी संस्कृति से जुड़ कर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुश्मनों को भी होली में गले लगाकर पुरानी रंजिश को त्यागने की जरूरत है़ इस अवसर पर भाजपा नेता ब्रजेश उपाध्याय ने कहा कि दुकानदार संघ का यह प्रयास काफी सराहनीय है़ उदघाटन के पश्चात एक से बढ़कर गीत व नृत्य की प्रस्तुति कलाकारों ने की़ कुणाल तिवारी व उनकी टीम ने फगुआ पर आधारित गीत व भोजपुरी गीत पर लोगों को झुमाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें