Advertisement
विशनुपरा के क्षेत्रों में चल रही है शराब की अवैध भट्ठी
बिशुनपुरा. बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के गांवों में अवैध महुआ शराब का कारोबार जोरों पर है. थाना क्षेत्र के करचा, संध्या, अमहर, पिपरी कला, पिपरी खुर्द, सारो, ओढ़या, देवगुडुआ, सरग आदि गांवो में इस धंधे में लगे लोग अवैध महुआ शराब चुलाई का कारोबार बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि […]
बिशुनपुरा. बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के गांवों में अवैध महुआ शराब का कारोबार जोरों पर है. थाना क्षेत्र के करचा, संध्या, अमहर, पिपरी कला, पिपरी खुर्द, सारो, ओढ़या, देवगुडुआ, सरग आदि गांवो में इस धंधे में लगे लोग अवैध महुआ शराब चुलाई का कारोबार बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि बिशुनपुरा थाना के सामने से भी अवैध महुआ शराब मझिआंव, मेराल बरडीहा, रमुना इत्यादि प्रखंडों में आपूर्ति की जा रही है़ इन स्थानों से अवैध महुआ शराब प्रतिदिन हजारों लीटर मझिआंव, मेराल, रमुना, भवनाथपुर, बरडीहा, आदि प्रखंडों में आपूर्ति की जा रही है. जिस पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोग बेखौफ हो कर इस धंधे को बढ़ाने में लगे हुए हैं. लोगो की माने तो इस अवैध महुआ शराब भट्ठी की जानकारी प्रशासन को भी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से यह धंधा बड़े उद्योग का रूप लेते जा रहा है.
अवैध शराब भट्टी संचालित होने के कारण गरीबों की कमाई की मोटी रकम महुआ शराब में चला जाता है और युवकों पर बुरा असर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार यह अवैध महुआ शराब भट्ठी बिशुनपुरा थाना के समीप, बिशुनपुरा के देवी धाम के पास, करचा व अमहर विद्यालय के समीप, पिपरी कला पंचायत भवन के पीछे, पिपरी खुर्द मुख्य सड़क के पास, पिपरी भुइया टोला हाई स्कूल के पास, पिपरी चमराहि टोला विद्यालय के पीछे एवं ओढ़या स्कूल के कुछ ही दूरी पर सहित कई गांवों में यह अवैध महुआ सराब भट्ठी बेख़ौफ़ संचालित हो रहा हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement