नगरऊंटारी : महिला पर्यवेक्षिका बनाने के नाम पर एक युवक द्वारा थाना क्षेत्र के शिवपुर ग्राम के एक ग्रेजुएट महिला से एक लाख अठाइस हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. झाविमो नेता सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने बीडीओ को पत्र लिख कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है.
केसरी ने दिये पत्र के माध्यम से बताया कि थाना क्षेत्र के शिवपुर ग्राम निवासी दीपु कुमारी से बंशीधर टोला के सिंकदर खलीफा द्वारा एलइओ के पद पर बहाली कराने के नाम पर अपने को बीडीओ को पीए बताकर विभिन्न किस्तों में एक लाख अट्ठाइस हजार रुपया ले गया. उन्होंने बताया कि दीपू ने अपना जेवर बंधक रख कर किसी तरह पैसे का इंतजाम किया था. जब दीपू की बहाली नहीं हुई, तो उसने सिकंदर खलीफा से रुपये वापस करने की मांग की, तो काफी गिड़गिड़ाने पर सिकंदर ने 7000 रुपये ही वापस किया है.