Advertisement
पुलिस ने शराब की भट्ठी ध्वस्त की, दो गिरफ्तार
भवनाथपुर : थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में भवनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा के जंगल में छापामारी कर अवैध ढंग से संचालित शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए इस अवैध कारोबार में लगे संचालक सिंदुरिया निवासी लखन बियार तथा लल्लू बियार को गिरफ्तार कर लिया गया़ छापामारी […]
भवनाथपुर : थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में भवनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा के जंगल में छापामारी कर अवैध ढंग से संचालित शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए इस अवैध कारोबार में लगे संचालक सिंदुरिया निवासी लखन बियार तथा लल्लू बियार को गिरफ्तार कर लिया गया़ छापामारी के दौरान पुलिस ने शराब बनाने के लिए राहर के खेत में छुपा कर तीन ड्राम में भरकर रखा हुआ जावा महुआ को पलट कर नष्ट कर दिया़ साथ ही पुलिस ने उक्त स्थल से 30 लीटर शराब, दो बड़ा ड्राम, एक छोटा ड्राम, चार तसला, तीन डब्बा तथा शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन को जब्त कर थाना लाया़
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि घाघरा के जंगलों में अवैध महुआ शराब भट्ठी चलाये जाने की गुप्त सूचना के बाद यह कार्रवाई किया गया है़ उन्होंने कहा कि इस अवैध करोबार में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद इन्हें गढ़वा जेल भेजा दिया गया़ इस मौके पर एएसआइ बिरबल राम, प्रकाश सिंह तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement