मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
गढ़वा/बलरामपुर : झारखंड से सटेछत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला मुख्यालय के कलेक्टरकार्यालय रोड में ब्राउन सुगर लेकर जाते युवक को पुलिस नेआज गिरफ्तारकर लिया. उसके पास से ब्राउन सुगर भी जब्त किया गया. बलरामपुर थाना प्रभारी केकेशुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बैढ़ी, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर निवासी अजय यादव, पिता रामदास यादव, उम्र 37 वर्ष को घेराबंदी कर मोटरसाइकिलकी डिक्की में रखे ब्राउन सुगरकेसाथ पकड़ा.
उसके पास से जब्त किये गये ब्राउन सुगर का वजन 10 ग्राम 900 मिलीथा,जिसकीअंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग दो लाख पुलिस द्वारा बतायी जाती है.
पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक से गाड़ी का पेपर मांगागया और मोटरसाइकिल की डिक्की खोलवायीगयीउसमें ब्राउन सुगर मिला. पुलिसने ब्राउन सुगर को जब्त करते हुए 21 बी – एन डीपी एस एक्ट के तहत कार्रवाई की.