24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल उपाधीक्षक करेंगे झारखंड हॉस्पिटल की जांच

मामला महिला को 21 दिन तक अस्पताल में बंधक बनाने का गढ़वा. शहर के कचहरी रोड स्थित झारखंड हॉस्पिटल में आदिवासी समाज की एक महिला को पैसा नहीं देने के कारण बंधक बनाये जाने के मामले की विस्तृत जांच के लिए अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया है़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने जांच के […]

मामला महिला को 21 दिन तक अस्पताल में बंधक बनाने का
गढ़वा. शहर के कचहरी रोड स्थित झारखंड हॉस्पिटल में आदिवासी समाज की एक महिला को पैसा नहीं देने के कारण बंधक बनाये जाने के मामले की विस्तृत जांच के लिए अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया है़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने जांच के लिए उपाधीक्षक डॉ एनके रजक को निर्देश देते हुए इसके सभी पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है़ उपायुक्त श्रीमती अरोड़ा ने बताया कि इस मामले में संबंधित पंचायत के सहिया को हटाने के साथ ही चालक पर भी कार्रवाई की जायेगी़ उपायुक्त ने बताया कि महिला को उचित इलाज कराया गया है़
एक अन्य जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि गढ़वा जिले में 96 हजार वृद्ध, विकलांग व विधवा को पेंशन दिया जा रहा है़
इनमें से सरकार के निर्देशानुसार अब तक 85 प्रतिशत डीबीटी का काम पूरा कर लिया है़ मार्च अंतिम तक शत-प्रतिशत पेंशनधारियों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि 3500 फर्जी पेंशनधारियों को सूची से हटा दिया गया है़ अभी कई क्षेत्रों से पेंशन से वंचित लोगों की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. लेकिन सरकार का पोर्टल बंद होने से नये लोगों को अभी नहीं जोड़ा जा रहा है़ लेकिन जैसे ही सरकार से निर्देश प्राप्त होता है, वंचित लोगों को इससे जोड़ दिया जायेगा़ उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रत्येक गांव में शिविर भी लगाया जायेगा, जहां पेंशन से वंचित ग्रामीणों से आवेदन लिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें