Advertisement
जल्द हो दोषियों की गिरफ्तारी
सोनाली हत्याकांड के विरोध में न्याय मार्च निकला गढ़वा : वनांचल डेंटल कॉलेज की छात्रा सोनाली को न्याय दिलाने को लेकर एपवा व छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने न्याय मार्च निकाली. न्याय मार्च की शुरुआत बस स्टैंड से की गयी, जो समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया़ प्रदर्शन […]
सोनाली हत्याकांड के विरोध में न्याय मार्च निकला
गढ़वा : वनांचल डेंटल कॉलेज की छात्रा सोनाली को न्याय दिलाने को लेकर एपवा व छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन ने न्याय मार्च निकाली. न्याय मार्च की शुरुआत बस स्टैंड से की गयी, जो समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया़
प्रदर्शन के पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम छह सूत्री मांगपत्र सौंपा गया़ समाहरणालय पर प्रदर्शन के पश्चात शहर के रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी पार्क में एक सभा का आयोजन किया गया़
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सोनाली की हत्या रहस्यमय तरीके से की गयी है तथा कॉलेज प्रबंधन द्वारा हाई प्रोफाइल सुसाइड का षडयंत्र रचा गया है, ताकि पुलिस प्रशासन और नागरिकों के बीच भ्रम उत्पन्न किया जा सके़
वक्ताओं ने कहा कि सोनाली की हत्या के 15 दिन बाद भी दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है़ उक्त हत्या कांड पर पर्दा डालने की जो कोशिश की जा रही है, इसमें जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है़ वक्ताओं ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार एक तरफ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का ढिंढोरा पीट रही है़ वहीं झारखंड में रांची से देवघर, गढ़वा तक छात्राओं एवं महिलाओं की हत्या, बलात्कार, यौन उत्पीड़न तथा रैंगिंग की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है़ डेंटल कॉलेज की घटना पर वोट मांगनेवाले नेताओं व वर्तमान जनप्रतिनिधियों की जुबान क्यों बंद है़ क्योंकि डेंटल कॉलेज प्रबंधन उन्हें चुनाव में लाभ पहुंचाते हैं.
पैरवी में एक-दूसरे का काम आते हैं. महिलाओं ने कहा कि समय रहते इस हत्याकांड के आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो पूरे राज्य की महिलायें सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगी़ साथ ही कहा कि महामहिम से की गयी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में गांव-शहर की महिलाओं को संगठित कर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा़ इस मामले को लेकर महिला दिवस पर भी सभी जगहों पर बातों को रखा जायेगा़ वक्ताओं में एपवा के जिलाध्यक्ष सुषमा मेहता, पलामू जिलाध्यक्ष कविता सिंह, रांची जिलाध्यक्ष शांति सेन, ऐति तिर्की, अनिता तिवारी,जेएनयू की छात्रा दिव्या भारती, आइशा के पलामू संयोजक अविनाश रंजन का नाम शामिल है़ इस अवसर पर संगीता देवी,राधिका देवी, लालती देवी, देवंती देवी, आरती देवी, चिंता देवी,सुनैना देवी, रजपतिया देवी, उषा देवी, रीता देवी, गीता देवी उपस्थित थी़ कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिता तिवारी व संचालन सुषमा मेहता ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement