23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक के परीक्षार्थी की मौत, पांच छात्राएं घायल

हादसा. टेंपो-मोटरसाइकिल में टक्कर घायलों में एक शिक्षिका भी शामिल घायल सभी छात्राएं भी मैट्रिक की परीक्षार्थी हैं टेंपो व मोटरसाइकिल दोनों पर मैट्रिक के परीक्षार्थी सवार थे मझिआंव : मझिआंव थाना के पास बुधवार की सुबह नौ बजे एक टेंपो और मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में मैट्रिक के एक परीक्षार्थी की […]

हादसा. टेंपो-मोटरसाइकिल में टक्कर
घायलों में एक शिक्षिका भी शामिल
घायल सभी छात्राएं भी मैट्रिक की परीक्षार्थी हैं
टेंपो व मोटरसाइकिल दोनों पर मैट्रिक के परीक्षार्थी सवार थे
मझिआंव : मझिआंव थाना के पास बुधवार की सुबह नौ बजे एक टेंपो और मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में मैट्रिक के एक परीक्षार्थी की मौत हो गयी और एक शिक्षिका सहित पांच छात्राएं घायल हो गयीं. ये छात्राएं भी मैट्रिक की परीक्षार्थी हैं. सभी घायलों को इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है. मृतक मझिआंव थाना के टड़हे गांव निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा है, जो मुंद्रिका सिंह उच्च विद्यालय करूई का छात्र था. घायलों में टंड़हे गांव की गुंजन कुमारी, आरती कुमारी, खरसोता गांव की संध्या कुमारी, उसकी बहन मालती कुमारी, शारदा कुमारी तथा मवि रामपुर की शिक्षिका सुमन कुमारी शामिल हैं.
बुधवार की सुबह मझिआंव थाना के खरसोता गांव से कई छात्राएं एक टेंपो में सवार होकर मुखदेव उच्च विद्यालय करमडीह स्थित परीक्षा केंद्र में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही थी. दूसरी तरफ मुंद्रिका सिंह उवि का छात्र सत्येंद्र विश्वकर्मा एक मोटरसाइकिल से दो छात्राओं के साथ शिबेसर चंद्रवंशी कॉलेज मझिआंव स्थित परीक्षा केंद्र पर जा रहा था.
इसी दौरान मझिआंव थाना के पास दोनों की टक्कर हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी अजित कुमार भारती ने बताया कि सत्येंद्र को माथे पर गंभीर चोट लगी थी. यदि वह हेलमेट पहने रहता, शायद उसकी यह स्थिति नहीं होती. घटना की खबर के बाद मुंद्रिका सिंह उवि में एक शोकसभा आयोजित कर सत्येंद्र की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें