गढ़वा : जिले के रमकंडा प्रखंड में मनरेगा से वित्तीय वर्ष 2016- 17 में बनाये गये बांध तालाब निर्माण में जमकर अनियमितता बरती गयी है. योजनाओ में अनियमितता का खुलासा मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी के निर्देश पर लोकपाल डॉ मुरारी झा की जांच में हो रहा है. लोकपाल द्वारा इन दिनों प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में योजनाओ की जांच की जा रही है़
जांच में नियमों को ताक पर रख कार्य किये जाने की बात सामने आ रही है़, जिस तरह योजनाओं में गड़बड़ी मिल रही है़ अनुपयोगी योजनाओं की स्वीकृति कर सिर्फ राशि निकासी की गई है. जहां खेत नहीं सिर्फ जंगल है़, वैसे जगहों पर भी योजनाओं का निर्माण किया गया है. इससे साफ जाहिर होता है कि मुखिया से लेकर अधिकारी तक सरकारी राशि की बंदरबांट की है.
मंगलवार को मुरारी झा ने प्रखंड की बलिगढ़ व बिराजपुर पंचायत के करीब दो दर्जन योजनाओं की जांच की. बलिगढ़ के 16 योजनाओं की जांच में जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य कराये जाने की बात सामने आयी. वहीं एक योजना में मशीन से कार्य कराये जाने के प्रमाण भी मिले हैं. जांच में करीब आधा दर्जन योजनाओं में नाममात्र कार्य कर अधिक राशि की निकासी की गई है. जांच में बलिगढ़ पंचायत की चार योजनाओं में मजदूरों से रोजा पर काम के बजाय उनसे ठेका पर योजनाओ में कार्य कराये जाने की बात सामने आयी. वहीं कई योजनाओ में सूचना पट्ट टूटा फूटा पाया गया.
वहीं एक योजना में सूचना बोर्ड पर सूचना अंकित नहीं था. जांच के दौरान लोकपाल ने बताया कि पंचायत के अन्य योजनाओं की भी जांच की जायेगी़ जांच के बाद उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी बिपिन कुमार भारती से योजनाओं के अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिया है, ताकि स्थलीय व अभिलेखीय जांच की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा जा सके़ जांच के दौरान मुखिया पति विनोद प्रसाद, उप मुखिया मो मो्स्ताक अंसारी आदि उपस्थित थे.
लोकपाल ने बलिगढ़ पंचायत के जिन योजनाओ की जांच की उनमें बरतर तालाब निर्माण, रोहानियादामर बांध निर्माण, गबरा नाला बांध निर्माण, बैलवाहा नाला बांध निर्माण, सलैया नाला बांध निर्माण, दुस्यानी नाला बांध निर्माण, करमाटांड़ बांध निर्माण, मोहित कुवां तालाब निर्माण, जेनेवा पत्थर बांध निर्माण, महुआ सोती बांध निर्माण, बहेरा ढोंढा बांध मरम्मती, पियाह नाला बांध निर्माण, कुसमाहि नाला बांध निर्माण, बरनाला बांध निर्माण, बालदेव आहर बांध निर्माण शामिल है. वहीं बिराजपुर पंचायत के रमेश कुशवाहा का डोभा निर्माण सहित नौ योजनाओं की जांच हुई है.