गढ़वा : शहर के सोनपुरवा स्थित आरके वीएड कॉलेज में भाजपा द्वारा रविदास जयंती पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय,मुकेश निरंजन सिन्हा एवं अनिल पांडेय ने रविदास जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर इसकी शुरुआत की़
इस अवसर पर अलखनाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के निर्देश पर इस बार भाजपा पूरे प्रदेश में रविदास जी की जयंती पखवाड़ा मना रही है़ इसकी गढ़वा में आज शुरुआत की गयी़ उन्होंने कहा कि आज हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम संत रविदास जी के बताये रास्ते पर चल कर समाज में सत्यकाम,निस्वार्थ एवं निष्काम उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचायें, तभी उनकी जयंती की सार्थकता पूरी होगी़ उनका विचार कर्म ही पूजा है को सार्थक करना होगा, समाज में एकता एवं समरसता का भाव उत्पन्न करना होगा़ श्री पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे यह कार्य हम सब को करना होगा़
संत रविदास दलित परिवार में जन्म लेने के बाद भी समाज को जो राह दिखायी वह अनुकरनीय है,उनके विचारों का हम नमन करते है़ं नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि संत रविदास के बताये रास्ते पर चल कर समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करनी होगी़ उन्होंने कहा कि कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद संत की वाणी गुरुग्रंथ साहेब में वर्णित है़
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश निरंजन सिन्हा ने कहा कि आज समाज में भोगवाद, पूंजीवाद एवं व्यक्तिवाद हावी हो रहा है,इस पर रोक लगाना ही संत की जयंती को सार्थक बनायेगा़ उन्होंने कहा कि संत रविदास की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना होगा़ उनका पूरा जीवन ही दर्शन है,वे सहृदय एवं समाज के शुभचिंतक थे़ मौके पर महावीर प्रसाद, एसकेएल दास सहित कई लोग उपस्थित थे़