गढ़वा : एक ही राज्य में दो स्थानीय नीति लागू करने के विरोध में 11 फरवरी को झारखंड छात्र मोरचा द्वारा समाहरणालय पर महाधरना दिया जायेगा़ स्थानीय कृष्णा हरि होटल झारखंड छात्र मोरचा के नेताओं ने एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी़ इसे लेकर जेसीएम द्वारा गढ़वा एसडीओ को एक आवेदन भी दिया गया है़ प्रेसवार्ता में छात्र मोरचा के नेताओं ने कहा कि राज्य में दो स्थानीय नीति के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है़
इस कार्यक्रम के तहत जिले के नौजवानों को गोलबंद कर सरकार की नीति का विरोध किया जायेगा़ नेताओं ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी अभियान छेड़ रखा है और युवाओं को सोशल मीडिया पर अपनी सहमति जताकर इस अभियान में शामिल हो़ं जिला प्रवक्ता धीरज दूबे ने कहा कि छात्र मोरचा स्थानीय नीति का विरोध कर रही है. प्रेसवार्ता में मोरचा के जिला प्रवक्ता धीरज दूबे,जिला सचिव सादाब खान,आफताब अंसारी, धीरज दूबे, अखिल पलामू छात्र संघ के जिला संयोजक रवि प्रकाश उर्फ लड्डू, अभिषेक धर दूबे, सूरज चंद्रवंशी, गुंजन दूबे, मंजर खान, वैजनाथ प्रसाद गौतम, संजीत सिंह, आनंद कुमार, धनंजय कुमार उपस्थित थे़