Advertisement
टीपीसी ने स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण कार्य रोका
रंका : लेवी नहीं मिलने के कारण टीपीसी टू के उग्रवादियों ने रंका थाना क्षेत्र के सिरोई खुर्द में बन रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य बंद करा दिया. वहीं पुलिस ने उग्रवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. ठेकेदार शनि चंद्रवंशी ने बताया कि 22 लाख की लागत से बन रहे उपकेंद्र भवन […]
रंका : लेवी नहीं मिलने के कारण टीपीसी टू के उग्रवादियों ने रंका थाना क्षेत्र के सिरोई खुर्द में बन रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य बंद करा दिया. वहीं पुलिस ने उग्रवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. ठेकेदार शनि चंद्रवंशी ने बताया कि 22 लाख की लागत से बन रहे उपकेंद्र भवन का निर्माण कार्य डोर लेबल तक हो चुका है. इस बीच टीपीसी टू का कमांडर महेंद्र सिंह खरवार अपने दस्ते के साथ बाइक से निर्माण स्थल पर पहुंचा.
उसके साथ रौशन गुप्ता,अभय कुमार एवं चंदन कुमार थे. उसने कार्य करा रहे मुंशी मुसलिम अंसारी की पिटाई करते हुए कहा कि बिना लेवी दिये कैसे काम करा रहे हो. इसके बाद उसे एक परचा देते हुए कहा कि उसे अपने ठेकेदार को दे देना और काम बंद करने की चेतावनी दी. यह घटना 30 जनवरी की है.
भुक्तभोगी मुंशी ने मंगलवार को रंका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उग्रवादियों के सहयोगी विजय सिंह खरवार को सिरोई खुर्द गांव से गिरफ्तार किया. मोटरसाइकिल, मोबाइल और उग्रवादियों के परचे भी बरामद किये गये. पुलिस ने बताया कि उग्रवादी जिस तीन मोटरसाइकिल से आये थे, उनमें से एक मोटरसाइकिल विजय सिंह की थी, जिसे जब्त किया गया है. विजय सिंह उग्रवादियों को लेवी पहुंचाने सहित अन्य काम करता है. रंका थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि संवेदक को कार्य कराने के लिए पूरी सुरक्षा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement