Advertisement
कम उम्र में शादी का छात्राएं करें विरोध
शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक ने कस्तूरबा विद्यालय धुरकी का निरीक्षण किया पढ़ाई छुड़ा कर शादी करनेवाले अभिभावकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया धुरकी : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव अाराधना पटनायक शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहुंच कर निरीक्षण किया़ सचिव के साथ गढ़वा उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा भी उपस्थित थीं. […]
शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक ने कस्तूरबा विद्यालय धुरकी का निरीक्षण किया
पढ़ाई छुड़ा कर शादी करनेवाले अभिभावकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया
धुरकी : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव अाराधना पटनायक शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पहुंच कर निरीक्षण किया़ सचिव के साथ गढ़वा उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा भी उपस्थित थीं. सचिव श्रीमती पटनायक ने इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय के भवन सहित छात्राओं के रहने, पढ़ाई आदि की जानकारी ली़ इस दौरान उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जानना चाहा़ अाराधना पटनायक ने सबसे पहले 11वीं की छात्रा से सवाल किया कि इस वर्ष किनकी शादी होनी है़ इस पर सभी छात्राओं ने एक स्वर से कहा कि किसी की नहीं.
इस पर शिक्षा सचिव खुश हुईं. इस दौरान सचिव ने वार्डन चंदा कुमारी को निर्देश दिया कि यदि किसी छात्रा के अभिभावक कम उम्र में उनका पढ़ाई छुड़ाकर शादी करते हैं, तो उनके विरुद्ध थाना में कार्रवाई करें.
उन्होंने छात्राओं से भी इसका विरोध करने की बात कही़ उन्होंने उन्हें यह नारा देते हुए बताया कि पहले पढ़ाई-फिर विदाई. उन्होंने कहा कहा कि छात्राएं अपनी शादी कम उम्र में नहीं करें. अपनी सहेली को भी नहीं करने दें. उन्होंने अपने आप में जागरूकता लाने की बात कहते हुए कहा कि देश के अच्छे नागरिक बनने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सभी अपनी पहचान बनायें. लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. अपने आप को समझें. इस दौरान शिक्षा सचिव से छात्राओं ने गणित विषय के शिक्षक की कमी के विषय में बताया़ इस पर सचिव ने कहा कि शिक्षक की नयी नियुक्ति की गयी है़ जल्द ही शिक्षक की इस कमी को दूर कर ली जायेगी़ उन्होंने खाली पड़े उवि के कमरे में छात्राओं को पढ़ाई कराने का वार्डन को निर्देश दिया़ इस दौरान अराधना पटनायक से विद्यालय में शौचालय से निकलनेवाले पानी के लिए स्थायी नाली नहीं रहने और दुर्गंध आने की शिकायत पर उपायुक्त ने बीडीओ को इसका तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया़ अाराधना पटनायक करीब दो घंटे तक कस्तूरबा विद्यालय में जमी रहीं. इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई से लेकर छात्राओं को एटीएम, बैंकिंग, टैब, कैशलेस आदि की जानकारी के लिए वार्डन को निर्देश दिया़ इस मौके पर बीडीओ देवानंद राम, जिला शिक्षा अधीक्षक ब्रजमोहन कुमार, बीइइओ संजय पांडेय भी उपस्थित थे़
गढ़वा : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव अाराधना पटनायक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से पढ़ाई में गुणवत्ता को शामिल करने के लिए कई निर्देश दिये़
निरीक्षण से लौटने के बाद परिसदन भवन में डीइओ रामयतन राम, डीएसइ बृजमोहन कुमार सहित बीइइओ, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन, लेखापाल, बीपीओ आदि के साथ बैठक की़ बैठक में उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षक यदि शिक्षण कार्य के अलावा विद्यालय के दूसरे कार्य करते हुए नजर आये, तो उनपर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़ बेंच-डेस्क, पोशाक, शौचालय की खरीद व निर्माण आदि में शिक्षकों को नहीं लगाना है़
उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हो रही है, यह लोगों की धारना बनी हुई है़ इससे निकालने में शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षकों को अपनी भागेदारी निभानी होगी़ उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला को सिर्फ सजाकर नहीं रखें, बल्कि उससे बच्चों को जोड़े़ं एक समय का निर्धारण कर प्रतिदिन बच्चों को लैब कराये़
उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी विषय की शिक्षा पहली कक्षा से ही देने तथा मॉर्डन साइंस व सामान्य ज्ञान पर बच्चों को विशेष रूप से शिक्षित करने को कहा़ ट्राइवल लैंगवेज से भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement