25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा की 136 योजनाएं जांच के घेरे में

रमकंडा : रमकंडा प्रखंड के सातों पंचायत के मनरेगा से स्वीकृत 136 योजनाएं जांच के घेरे में आ चुकी हैं. राज्य मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर इन सभी योजनाओं की जांच मनरेगा लोकपाल डॉ मुरारी झा को करने का निर्देश दिया गया है़ विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के इन योजनाओं से संबंधित शिकायत […]

रमकंडा : रमकंडा प्रखंड के सातों पंचायत के मनरेगा से स्वीकृत 136 योजनाएं जांच के घेरे में आ चुकी हैं. राज्य मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर इन सभी योजनाओं की जांच मनरेगा लोकपाल डॉ मुरारी झा को करने का निर्देश दिया गया है़ विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के इन योजनाओं से संबंधित शिकायत मनरेगा आयुक्त को मिली थी़ इसके आलोक में इन सभी योजनाओं का स्थलीय व अभिलेखीय रिपोर्ट मांगी गयी है़ जिन योजनाओं की जांच होनी है, उनमें उदयपुर पंचायत के 19, चेटे के छह, बलिगड़ के 26, हरहे के 18, रक्शी के 14 एवं रमकंडा पंचायत के 23 योजनायें शामिली हैं. इनमें से अधिकांश योजनाएं बांध व तालाब के जीर्णोद्धार अथवा निर्माण से संबंधित हैं. 136 योजनाओं की जांच की खबर से प्रखंड में इससे संबंधित अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व बिचौलिये में हड़कंप मचा हुआ है़
उदयपुर की 19 योजनाओं की जांच हुई : मनरेगा लोकपाल डॉ मुरारी झा ने उदयपुर पंचायत के 19 योजनाओं की जांच की़ इस दौरान उन्होंने योजनाओं से संबंधित सभी अभिलेख व दस्तावेज को 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश पंचायत के मुखिया राजकिशोर यादव व पंचायत सेवक सुरेश चौधरी को दिया है़
मनरेगा लोकपाल ने कहा कि अभिलेखों की जांच करने के बाद वे कार्रवाई के लिए मनरेगा आयुक्त ग्रामीण विकास विभाग झारखंड व उप विकास आयुक्त सह कार्यक्रम समन्वयक गढ़वा को प्रतिवेदन भेजें. स्थलीय जांच के दौरान रामनाथ उरांव के खेत में डोभा निर्माण व चमइनिया नाला बांध निर्माण कार्य जेसीबी से कराने की बात सामने आयी़ लोकपाल ने बताया कि दोनों योजनाओं में प्रथम दृष्टयता जेसीबी से काम किया जाना प्रतीत हुआ है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है़
जांच के दौरान उक्त डोभा बहा हुआ पाया गया़ 12 योजनाओं में सूचना बोर्ड नहीं लगा था़ वहीं अहरी नाला बांध निर्माण सूचना बोर्ड लगा था, लेकिन उनमें योजना से संबंधित किसी प्रकार की सूचना का उल्लेख नहीं था़ गुरुवार को प्रखंड के चेटे पंचायत की छह योजनाओं की जांच की गयी़ इनमें कई अनियमितताएं पायी गयी हैं.
अब तक जिन योजनाओं की जांच हुई : अबतक जिन योजनओं की जांच हुई है, उनमें चेटे पंचायत के डुगडुगिया नाला बांध निर्माण, चटनिया नाला तालाब निर्माण, सोमा मुंडा का तालाब निर्माण, सुखड़ा मुंडा का तालाब निर्माण, सतघरवा नाला में बांध निर्माण, बूढ़ाकरम नाला में बांध जीर्णोद्धार शामिल है.
वहीं उदयपुर पंचायत के तेतरिया आहर बांध निर्माण, भाड़ोजोत बांध निर्माण, चतकाही नाला बांध निर्माण, रामनाथ उरांव का डोभा निर्माण, टनवाटिकर बांध निर्माण, बनवाही नाला बांध निर्माण, सेमरभगवा नाला बांध निर्माण, बसनाही नाला बांध निर्माण, घोड़तारी में बांध निर्माण, खैरादोहर में बांध मरम्मती, धमधमवा नाला में बांध निर्माण, कुसुम दोहर बांध निर्माण, सेमरसोत में बांध निर्माण, अहरी नाला बांध निर्माण, बसराही नाला बांध निर्माण, तेतरिया दामर में बांध निर्माण शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें